Loading election data...

विश्व कप फाइनल में किसके साथ भिड़ना चाहेगी टीम इंडिया? जानिए ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका के साथ क्या है रिकॉर्ड..

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. अब दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ उसकी खिताबी टक्कर होगी. जानिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का भारत के साथ रिकॉर्ड

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 16, 2023 8:58 AM

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ‘विराट’ जीत दर्ज की. पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला न्यूजीलैंड से लिया और टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गयी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 398 का विशाल लक्ष्य रख दिया और शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत किवी टीम को 70 रनों से मात दे दी. वहीं विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इस अहम मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी वह फाइनल में प्रवेश पाएगी जहां भारत से उस टीम का मुकाबला होगा. भारत विश्व कप फाइनल में पांच बार की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा, या इस विश्व कप के लीग मैचों के प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर की टीम साउथ अफ्रीका से उसकी टक्कर होगी, यह ईडन गार्डन के मैच से तय हो जाएगा.

भारत ने फाइनल में बनायी जगह

भारत विश्व कप 2023 के मुकाबलों में बिना किसी मैच को गंवाए फाइनल तक पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने पहले लीग के तमाम मैचों को जीता. बिना किसी मैच में हारे टीम इंडिया ने पहले नॉक आउट मैच, यानी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया और फाइनल में टीम पहुंची. इस विश्व कप के लगभग सभी मुकाबलों को देखें तो भारत ने सम्मानजनक और धमाकेदार जीत ही हर मैच में दर्ज की है. वहीं अब दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से उसे फाइनल खेलना है. इस विश्व कप की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर प्वाइंट टेबल पर है. लेकिन भारत के खिलाफ अफ्रीका का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और लीग में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई तो भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 83 रनों के कुल स्कोर पर ही समेट दिया था. भारतीय गेंदबाजों के आगे अफ्रीकी टीम ने घुटने टेक दिए थे. लीग का यह मैच ईडन गार्डन मैदान पर हुआ था.

Also Read: विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका ‘चोकर्स’ का ठप्पा हटाने झोंकेगी पूरी ताकत? सेमीफाइनल में कंगारुओं से भिड़ंत आज
वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के हाथों भी अप्रत्याशित हार मिल चुकी है. लेकिन इन दो मैचों को किनारे किया जाए तो उसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसके शीर्ष के 6 में 4 बल्लेबाज शतक जमा चुके हैं. वहीं कंगारु खेमे के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस विश्व कप के लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरु के दोनों मैच हार गयी. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने उसे हराया. लेकिन इस दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम लय में लौटी और शानदार खेल दिखाते हुए अगले 7 मैचों में जीत दर्ज करती सेमीफाइनल तक पहुंच गयी. ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी बताती है कि ऑस्ट्रेलिया फिर एकबार विश्व कप जीतने की जिद लेकर पहुंची है.


ऑस्ट्रेलिया या अफ्रीका? किसके साथ फाइनल खेलना चाहेगी टीम इंडिया

भारत विश्व कप 2023 के खिताब से अब बस एक कदम ही दूर है. सेमीफाइनल 2 की विजेता टीम से उसका सामना 19 नवंबर को अहमदाबाद में वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में होगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में टकराएगी.भारत लीग चरण में दोनों टीमों को करारी मात दे चुका है. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 6 विकेट से हराया था. वहीं दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से भारत मात दे चुका है. अगर ऑस्ट्रेलिया टीम फिर से फाइनल में पहुंचती है तो साल 2003 के बाद फिर एकबार भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होगा. भारत इस फाइनल में जीत दर्ज करके 2003 का हिसाब बराबर करना चाहेगा. लेकिन अगर अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंचती है तो क्रिकेट इतिहास में यह पहली दफा होगा जब साउथ अफ्रीकी टीम विश्व कप के फाइनल में खेलने उतरेगी.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के रिकॉर्ड

अगर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल में भारत से टकराता है तो पूर्व के रिकॉर्ड भले ही भारत के पक्ष में नहीं हों लेकिन हाल के रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी है. ओवरऑल हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया ने 13 में 8 मैचों में भारत को हराया है. लेकिन पिछले 4 मैचों में ऑस्ट्रेलिया भारत से 3 मुकाबला हार चुका है. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो लीग मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया है. 41 ओवर में ही भारत ने टारगेट हासिल कर लिया था. पूरी कंगारू टीम 200 रन के अंक को भी नहीं छू सकी थी. विश्व कप 2023 में भारत 100 प्रतिशत जीत के औसत से फाइनल में है जबकि आस्ट्रेलिया 77.77 प्रतिशत जीत के साथ टूर्नामेंट में है. दक्षिण अफ्रीका भी इसी औसत के साथ है.

दक्षिण-अफ्रीका और भारत के मुकाबले

वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो अभी तक अफ्रीकी टीम ने एक भी वर्ल्ड कप फाइनल मैच नहीं खेला है. अफ्रीका के ऊपर ‘चोकर्स’ का जो तमगा लगा है, उससे टीम आजतक बाहर नहीं निकल सकी है. अगर फाइनल में अफ्रीका की टीम खेलती है तो उसके ऊपर पहली बार विश्व कप फाइनल में खेलने का एक मनोवैज्ञानिक दबाव भी होगा. अफ्रीका को वर्ल्ड कप के पिछले तीनों मुकाबलों में भारत से मात ही मिली है.

Next Article

Exit mobile version