15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Men’s Cricket World Cup : विश्व कप फाइनल में किसके साथ भिड़ना चाहेगी टीम इंडिया?

विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. अब दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ उसकी खिताबी टक्कर होगी. जानिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का भारत के साथ रिकॉर्ड.

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ‘विराट’ जीत दर्ज की. पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला न्यूजीलैंड से लिया और टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गयी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 398 का विशाल लक्ष्य रख दिया और शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत किवी टीम को 70 रनों से मात दे दी. वहीं विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इस अहम मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी वह फाइनल में प्रवेश पाएगी जहां भारत से उस टीम का मुकाबला होगा. भारत विश्व कप फाइनल में पांच बार की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा, या इस विश्व कप के लीग मैचों के प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर की टीम साउथ अफ्रीका से उसकी टक्कर होगी, यह ईडन गार्डन के मैच से तय हो जाएगा.

World Cup 2023: India registered ‘Virat’ victory in the first semi-final match of World Cup 2023. New Zealand took revenge for the defeat in the last World Cup and Team India reached the final of the World Cup 2023. In the match played on Wednesday at Wankhede Stadium in Mumbai, India set a huge target of 398 for New Zealand and thanks to Shami’s excellent bowling, they defeated the Kiwi team by 70 runs. The second semi-final of the World Cup 2023 will be played on Thursday at the Eden Garden ground in Kolkata, where the South African team will face Australia. The team which wins this important match will enter the final where it will face India. The match at Eden Garden will decide whether India will face five-time world champion Australia in the World Cup final, or South Africa, the second-ranked team on the points table of the league matches of this World Cup.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें