Loading election data...

जज्बे को सलाम: मौत से पहले मां ने मैसेज कर बेटी को बोला ना छोड़े इंग्लैंड दौरा, अब टीम इंडिया के साथ जाएंगी महिला खिलाड़ी

India Tour Of Engaland : सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. मौत से पहले प्रिया को उनकी मां ने वॉट्सऐप मैसेज किया था कि वह इंग्लैंड टूर को न छोड़ें और बुधवार को टीम के साथ जुड़ें.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2021 11:09 AM

India Tour Of Engaland : दो दिन पहले कोरोना की वजह से मां को खोने वाली महिला क्रिकेटर प्रिया पूनिया इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआइ के बायो-बबल में एंट्री करेंगी. प्रिया को इसकी प्रेरणा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से मिली. विराट के पिता का निधन 2006 में हुआ था. इसके बावजूद वे अपनी टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में बैटिंग करने उतरे थे. प्रिया ने भी इसी से प्रेरणा लेकर इंग्लैंड दौरे पर जा रही टीम इंडिया के साथ जुड़ने का फैसला लिया. प्रिया के पिता सुरेंद्र पूनिया ने मीडिया को बताया कि प्रिया की मां सरोज कोरोना संक्रमण के कारण हॉस्पिटल में एडमिट थीं.

सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. मौत से पहले प्रिया को उनकी मां ने वॉट्सऐप मैसेज किया था कि वह इंग्लैंड टूर को न छोड़ें और बुधवार को टीम के साथ जुड़ें. इधर, भारत की वनडे टीम की कप्तान मिताली राज सहित महिला क्रिकेटरों ने ब्रिटेन दौरे के लिए टीम में चुनी गयी अपनी साथी खिलाड़ी प्रिया पूनिया की मां का कोविड-19 से निधन पर शोक व्यक्त किया. मिताली ने टीम की तरफ से प्रिया के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

Also Read: भारतीय महिला क्रिकेटर्स को कितनी मिलती है फीस? विराट के सैलरी से भी कम है पूरे टीम का Contract Fee

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि दुख की इस घड़ी में हम (और मैं टीम की तरफ से बात कर रही हूं) आपके साथ हैं. मजबूत बनो. राष्ट्रीय टीम की एक अन्य खिलाड़ी पूनम राउत ने भी 24 वर्षीय पूनिया के प्रति संवेदना व्यक्त की. राउत ने ट्वीट किया कि मेरी तरफ से हार्दिक संवेदना. मुझे वास्तव में आपकी इस क्षति के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. इस मुश्किल समय में मजबूत बने रहना. वह हमेशा हमारे दिलों और प्रार्थनाओं में रहेंगी. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि आपकी इसकी क्षति के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. ओम शांति.

Next Article

Exit mobile version