India tour of England: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI का फुलप्रूफ प्लान, कोरोना को मात देने के लिए ऐसी तैयारी

India tour of England बोर्ड ने कहा है कि खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड जाने वाले परिजनों की भी जांच होगी. इंग्लैंड के लिए निकलने से पहले सभी खिलाड़ी मुंबई के ही होटल में ही 14 दिन क्वारेंटाइन रहेंगे

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2021 2:32 PM

India tour of England : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट के लिए खास प्लान तैयार किया है. टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले एक हफ्ते मुंबई में बायो-बबल में रहेगी. बोर्ड ने खिलाड़ियों के मुंबई पहुंचने से पहले उनके घर पर ही कोरोना जांच की व्यवस्था की है.

इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI का फुलप्रूफ प्लान

वहीं बोर्ड ने कहा है कि खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड जाने वाले परिजनों की भी जांच होगी. इंग्लैंड के लिए निकलने से पहले सभी खिलाड़ी मुंबई के ही होटल में ही 14 दिन क्वारेंटाइन रहेंगे. इंग्लैंड रवाना होने से पूर्व सभी खिलाड़ियों और उनके साथ जाने वाले परिजनों के तीन आरटी-पीसीआर टेस्ट और हफ्तेभर का आइसोलेशन होना जरूरी है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक खिलाड़ियों को यह पहले ही बता दिया गया है कि अगर वे मुंबई आने पर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनका दौरा खत्म हो जाएगा क्योंकि बीसीसीआई किसी भी क्रिकेटर के लिए दूसरी चार्टर उड़ान की व्यवस्था नहीं करेगा.

कोरोना को मात देने के लिए ऐसी तैयारी

वहीं बीसीसीआइ ने मुंबई में रहने वाले कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे सहित अन्य खिलाड़ियों को शर्त कोरेंटिन में छूट देने का फैसला किया है, लेकिन इन खिलाड़ियों को अपने घर में ही आइसोलेशन पर रहना होगा. वे घर के बाहर नहीं जा सकेंगे. भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन शहर के द एजीस बाउल में खेला जाना है. आइपीएल में कोरोना संक्रमण से सबक लेते हुए बीसीसीआइ इंग्लैंड रवाना होने से पूर्व खिलाड़ियों को बायो-बबल में रखना चाहती है.

भारत की टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस पर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर; फिटनेस पर)

Next Article

Exit mobile version