टीम इंडिया दो जून को तीन महीने के लिए इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है. इससे पहले मुंबई में सभी खिलाड़ियों को बायो बबल ज्वाइन करना है. इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को बड़ी राहत मिली है.
टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा दौरे में शामिल होने के लिए उपलब्ध हो गये हैं. साहा कोरोना संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं. कोरोना निगेटिव आने के बाद साहा अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जानी वाली टीम में शामिल हो रहेंगे.
आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए थे साहा
रिद्धिमान साहा आईपीएल 2021 के दौरान बायो बबल में रहते हुए कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसके बाद उन्हें कोरेंटिन में भेज दिया गया था. दिल्ली के होटल में करीब 15 दिनों तक कोरेंटिन में रहने के बाद साहा कोलकाता पहुंच गये हैं. मालूम हो साहा इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए कोरोना संक्रमित हो गये थे.
Also Read: WTC Final 2021 : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, कोहली सेना के आगे कहीं नहीं टिकती कीवी टीम
फिट रहने की शर्त पर साहा को रखा गया टीम में
मालूम हो इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा बीसीसीआई ने पहले ही कर दी है. जिसमें साहा को फिट होने की शर्त पर टीम में जगह दी गयी है. कोरोना संक्रमित होने के बाद साहा के दौरे पर संशय के बादल मंडराने लगे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले पूरी टीम को मुंबई में करीब दो सप्ताह के लिए बायो बबल में रहना है. यहां प्रवेश के लिए सभी खिलाड़ियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी है.
18 जून को न्यूजीलैंड और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला
18 जून को न्यूजीलैंड और भारत के बीच इंग्लैंड के साउथम्पटन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. उसके बाद इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज भी टीम इंडिया को खेलना है.