12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Tour of England : टीम इंडिया को इंग्लैंड सीरीज से पहले बड़ी राहत, जोफ्रा आर्चर चोटिल होकर बाहर

India Tour of England, Team India, big relief, England test series, Jofra Archer Injured टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ी राहत मिली है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गये हैं. जोफ्रा की कोहनी में चोट है और शुक्रवार 21 मई को उसका ऑपरेशन होना है.

टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ी राहत मिली है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गये हैं. जोफ्रा की कोहनी में चोट है और शुक्रवार 21 मई को उसका ऑपरेशन होना है.

आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो गये हैं और अब भारत के खिलाफ सीरीज से भी बाहर होने से इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है.

Also Read: इंग्लैंड दौरे से पहले रविंद्र जडेजा ले रहे घुड़सवारी का आनंद, VIDEO पर कमेंट कर ट्रोल हो गये माइकल वॉन

दूसरी बार दायें हाथ की सर्जरी करायेंगे आर्चर

मालूम हो जोफ्रा आर्चर दूसरी बार अपने दायें हाथ की सर्जरी करायेंगे. चोट के कारण ही आर्चर आईपीएल 2021 नहीं खेल पाये और शुरुआत में ही लीग को छोड़कर स्वदेश लौट गये थे. हालांकि उसके बाद उन्होंने अपनी काउंटी टीम ससेक्स की तरफ से केंट के खिलाफ वापसी की थी. लेकिन उसके बाद फिर से दर्द शुरू होने के बाद उन्हें सर्जरी कराना पड़ रहा है.

Also Read: केन विलियमसन ने IPL 2021 के बायो बबल पर उठाया सवाल, कहा – हुआ था इसका उल्लंघन

आर्चर को घर में मछली का टैंक साफ करते समय उनके हाथ में कांच घुस गया था और उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था. इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ-साथ श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ भी सीरीज खेलना है. इसके अलावा आईसीसी टी20 विश्व कप भी सामने है, जिसका आयोजन भारत या यूएई में होना है. वैसे में जोफ्रा का चोटिल होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका हो सकता है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें