14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India tour of South Africa: टीम इंडिया के लिए बुक हुआ यह लग्जरी होटल, कोरोना भी नहीं मार पायेगा एंट्री

टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका में होटल बुक कर दिया गया है. होटल को कोरोना फ्री करने के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. किसी के भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. साथ ही होटल स्टाफ को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पहले की कारेंटिन कर दिया गया है.

India tour of South Africa 2021-22 दुनिया भर में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) ने दहशत मचा कर रख दिया है. लगातार इसके मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इधर इस खतरे के बीच टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है. भारतीय टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएगी.

कोरोना खतरे को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने पहले ही भारत को दौरे को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है. टीम की सुरक्षा को लेकर बोर्ड कोई भी कोताही नहीं करना चाहता. इसलिए टीम इंडिया को एक लग्जरी होटल (Plush Irene Country Lodge) में ठहराया जाएगा. जिसे पूरा बुक कर लिया गया है.

Also Read: India vs South Africa: विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी पर भी मंडराया खतरा, रोहित शर्मा का बढ़ा टीम इंडिया में कद

इनसाइड स्पोर्ट के अनुसार होटल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. किसी के भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. साथ ही होटल स्टाफ को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पहले की कारेंटिन कर दिया गया है. दौरे की समाप्ति तक होटल को बायो बबल में बदल दिया गया है.

Also Read: India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा बने उपकप्तान

नियमित रूप से सभी की कोरोना जांच करायी जाएगी. होटल के बायो बबल में आने से पहले हर चीज की जांच होगी. यह सुनिश्चित की जाएगी कि खिलाड़ियों तक पहुंचने वाली हर चीज सुरक्षित हो.

भारत और दक्षिण अफ्रीका का पूरा शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट – 26 दिसंबर से 30 दिसंबर सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन

भारत और दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट – 3 से 7 जनवरी 2022, वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग.

भारत और दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट – न्यूलैंड्स, केप टाउन.

पहला वनडे – 19 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली.

दूसरा वनडे – 21 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली.

तीसरा वनडे – 23 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें