Loading election data...

South Africa vs India: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को झटका, प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा चोटिल

India tour of South Africa रोहित शर्मा को चोट उस समय लगी, जब वो नेट पर बल्लेबाजी कर रहे थे और थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र की गेंद सीधे उनके ग्लव्स में लगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 6:52 PM

India tour of South Africa टीम इंडिया 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने वाली है. लेकिन उससे पहले बड़ा झटका लगा है. सीमित ओवर के नये कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये हैं. रोहित शर्मा को चोट उस समय लगी, जब वो नेट पर बल्लेबाजी कर रहे थे और थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र की गेंद सीधे उनके ग्लव्स में लगी.

गेंद इतनी तेजी से हाथ पर लगी कि रोहित शर्मा दर्द से कराहने लगे. कुछ देर के लिए रोहित शर्मा नर्वस हो गये थे. रोहित की चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर अभी तक अपडेट खबर नहीं आयी है, हालांकि रोहित शर्मा की जगह पर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए प्रियांक पांचाल को कवर के तौर पर बुलाया गया है.

Also Read: टीम इंडिया की कमान थामने के बाद रोहित शर्मा ने विराट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा…

अफ्रीका दौरे के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. लेकिन दौर के लिए भारतीय टीम 16 दिसंबर को ही निकल जाएगी. इधर दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने भी नेट में बल्लेबाजी अभ्यास करते अपना वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें रोहित शर्मा अच्छे टच में नजर आ रहे हैं.

Also Read: रोहित शर्मा की Ex-Girlfriend एक बार फिर चर्चा में, विराट कोहली की वजह से हुआ था ब्रेकअप

भारत और दक्षिण अफ्रीका का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट – 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

दूसरा टेस्ट – 3 जनवरी से 7 जनवरी 2022, वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

तीसरा टेस्ट – 11 जनवरी से 15 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन

वनडे सीरीज

पहला वनडे – 19 जनवरी 2022, बोलैंड पार्क, पार्ली

दूसरा वनडे – 21 जनवरी 2022, बोलैंड पार्क, पार्ली

तीसरा वनडे – 23 जनवरी 2022, न्यूलैंड्स, केप टाउन

Next Article

Exit mobile version