India Tour of Sri Lanka: श्रीलंका फतह करने के लिए जमकर पसीना बहा रही है टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड, वीडियो में दिखा गजब का जोश

India Tour of Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के यंग ब्रिगेड श्रीलंका दौरे के लिए जमकर पसीना बहाते हुए देखे जे सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 11:13 AM

India Tour of Sri Lanka: टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड श्रीलंका दौरे के लिए जमकर तैयारी कर रही है. श्रीलंका दौरे पर दूसरी टीम इंडिया जाएगी, जिसके कप्‍तान शिखर धवन होंगे और उपकप्‍तान भुवनेश्‍वर कुमार को बनाया गया है. वहीं दिलीप और पारस म्हाम्ब्रे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ कोचिंग स्टाफ के सदस्य के तौर पर श्रीलंका दौरे पर जाएंगे. छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाने वाले भारतीय क्रिकेटरों ने मुंबई में दो सप्ताह का कोरेंटिन पीरियड जारी है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के यंग ब्रिगेड श्रीलंका दौरे के लिए जमकर पसीना बहाते हुए देखे जे सकते हैं. बता दें कि यह टीम 1 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और यह सीरीज 13 से 25 जुलाई तक खेली जाएगी. भारतीय टीम कोलंबो पहुंचने के बाद तीन दिनों तक कोरेंटिन में रहेगी जिसके बाद उसे श्रीलंका क्रिकेट के दिशानिर्देशों के अनुसार ट्रेनिंग की इजाजत दी जाएगी.

Also Read: कोहली-पुजारा पर नहीं बल्कि इस बल्लेबाज पर जमकर बरसे गावस्कर, भयंकर गुस्से में कहा- कर दी लाइन क्रॉस

10 जून को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का चयन किया था. भारतीय टीम श्रीलंका में 13 से 25 जुलाई के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी.

  • भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया

  • नेट गेंदबाज

ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह

श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल

  • पहला वनडे – 13 जुलाई

  • दूसरा वनडे – 16 जुलाई

  • तीसरा वनडे – 18 जुलाई

  • पहला टी-20 – 21 जुलाई

  • दूसरा टी-20 – 22 जुलाई

  • तीसरा टी-20 – 25 जुलाई

नोट – सभी मैच श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version