India Tour of Sri Lanka: शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए कोलंबो पंहुच चुकी है. धवन की अगुआई वाली टीम इस द्वीपीय देश में तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर धवन के साथ दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ खिलाड़ी पृथ्वी शॉ भारत की पारी की शुरूआत कर सकते हैं. वहीं श्रीलंका से भिड़ने से पहले दोनों सलामी बल्लेबाज कैमरे के सामने आपस में ही भिड़ गये.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक क्लिप साझा की है जिसमें शिखर धवन और पृथ्वी एक मजेदार गेम खेल रहे हैं. इस खेल का नाम है ‘म्यूजिक ऐंड माइक’ है. इसमें एक खिलाड़ी हेडफोन लगाता है और दूसरा कुछ बोलता है. इस गेम को खेलते हुए धवन और शॉ ने एक दूसरे के सवालों के अपने ही अंदाज में सवाल दिए. धवन ने जहां श्री लंका जाने वाले साथी खिलाड़ियों के नाम बताएं तो वहीं पृथ्वी ने खाने के डिशेज के नाम बताएं, जिसमें वड़ा पाव से लेकर बटर चिकन तक शामिल था. इस वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स के दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच काफी अच्छा बॉन्डिग भी देखने को मिलता है.
बता दें कि भारत 13 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका के साथ भिड़ेगा. धवन को राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका के लिए मेन इन ब्लू के नए उप-कप्तान हैं.
-
टीम : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.
-
नेट गेंदबाज : : ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.