India’s tour of Sri Lanka 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. टीम इंडिया वहां तीन मैचों की टी20 आई सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. गौतम गंभीर का चीफ कोच के रूप में यह पहला असाइनमेंट होगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिन सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, इस दौरे पर उनकी वापसी संभव है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए वनडे सीरीज में उनके खेलने की उम्मीद है. इस दौरे के लिए टीम का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) July 11, 2024
Fixtures for the upcoming India tour of Sri Lanka announced! 📢#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/oBCZn0PlmK
गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट
बीसीसीआई ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को मंगलवार को पुरुष सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. गंभीर ने सभी प्रारूपों में भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह ली है. गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 26 और 27 जुलाई को लगातार दो टी20 आई मैच खेलेगी. तीसरा टी20 मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा. उसके बाद दोनों टीमें वनडे मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. वनडे सीरीज एक अगस्त से शुरू होगा. आखिरी वनडे मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. सभी टी20 मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम पूरी वनडे सीरीज की मेजबानी करेगा.
भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी20 – 26 जुलाई 2024 – पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा टी20 – 27 जुलाई 2024 – पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
तीसरा टी20 – 29 जुलाई 2024 – पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
पहला वनडे – 01 अगस्त 2024 – आर प्रेमदासा स्टेडियम
दूसरा वनडे – 04 अगस्त 2024 – आर प्रेमदासा स्टेडियम
तीसरा वनडे – 07 अगस्त 2024 – आर प्रेमदासा स्टेडियम
सनथ जयसूर्या का भी पहला कार्यभार
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सनथ जयसूर्या को अपनी टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है. केवल गौतम गंभीर ही नहीं जयसूर्या का भी कोच के रूप में यह पहला कार्यभार होगा. मेन इन ब्लू ने आखिरी बार 2021 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था. उस समय राहुल द्रविड़ भारत के स्टैंड-इन हेड कोच थे. अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम की कप्तानी की थी. भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी, जबकि श्रीलंका ने टी20 में मेहमान टीम को हराया था. भारत व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंचने से पहले जिम्बाब्वे का अपना दौरा पूरा करेगा.