16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, अब अमेरिका में बनाएगा अपना करियर

बीसीसीआई का नियम यह है कि भारत का कोई भी क्रिकेटर बिना संन्यास लिए विदेशी क्रिकेट लीग नहीं खेल सकता है, इसलिए समित ने यह फैसला लिया.

भारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी स्मित पटेल ने इंडियन क्रिकेट से संन्यास लेने की पुष्टि की है. समित ने 28 साल की उम्र में इसलिए संन्यास का फैसला किया क्योंकि वह भारत से बाहर होने वाले क्रिकेट लीग में हिस्सा ले सके. विकेटकीपर बल्लेबाज समित पटेल को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2021) के आगामी सीजन के लिए बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने अपने साथ जोड़ा है. बता दें कि सीपीएल 2021 की शुरुआत 28 अगस्त से होगी

बता दें कि बीसीसीआई का नियम यह है कि भारत का कोई भी क्रिकेटर बिना संन्यास लिए विदेशी क्रिकेट लीग नहीं खेल सकता है, इसलिए समित ने यह फैसला लिया. बता दें कि पटेल अमेरिका में फिर से अपना करियर बनाना चाहते हैं. मालूम हो कि समित वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2012 में टाउंसविले में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में कप्तान उन्मुक्त चंद के साथ अटूट शतकीय साझेदारी की थी. भारत ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. स्मिट ने टाउन्सविले में घरेलू टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 अंडर-19 विश्व कप फाइनल में 84 रन में महत्वपूर्ण 62* रन बनाए थें.

Also Read: India Tour of England: इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने पर होगी बुमराह की निगाहें, टूटेगा कपिल देव वाला रिकॉर्ड!

स्मित, जो सीपीएल में जेसन होल्डर, क्रिस मॉरिस और अन्य के साथ खेलेंगे, अपने बेल्ट के तहत भारतीय घरेलू क्रिकेट के 9 साल के अनुभव के साथ अमेरिका चले गए हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 55 प्रथम श्रेणी, 43 लिस्ट ए और 28 टी20 खेले हैं. स्मित ने अपने करियर की शुरुआत त्रिपुरा, गोवा और बड़ौदा जाने से पहले गुजरात से की थी. उनकी अंतिम घरेलू उपस्थिति विजय हजारे ट्रॉफी 2020/21 में बड़ौदा के लिए आई थी. जबकि स्मित ने कभी आईपीएल नहीं खेला, उन्होंने एक बार 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश का प्रतिनिधित्व किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें