14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND v PAK: हार के बाद विराट कोहली, एमएस धोनी ने पाक खिलाड़ियों से की बात, देखें दिल जीतने वाली तस्वीरें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोशल मीडिया पर कोहली की रिजवान, आजम के साथ बातचीत करते हुए एक तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, "क्रिकेट की आत्मा! फोटो को प्रशंसकों ने खूब सराहा.

टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप के पहली ही मैच में करारी हार झेलने के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद विपक्षी टीम से बातचीत करते हुए शांत रहकर “क्रिकेट का जज्बा” दिखाया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गये सुपर 12 मैच में पाकिस्तान ने कोहली की टीम को 10 विकेट से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने एक साथ 152 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को फिनिशिंग लाइन तक पहुंचाने में मदद की.

कोहली को जीत के बाद दोनों के साथ कुछ शब्दों का आदान-प्रदान करते देखा गया. इसकी तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वहीं, मेंटोर एम एस धोनी भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ बत करते देखे गये. ब्रॉडकास्टर्स ने टीम इंडिया के मेंटर एमएस धोनी को खेल के बाद पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटरों से बात करते हुए भी दिखाया.

Also Read: IND v PAK T20 WC: शाहीन अफरीदी के विकेटों ने दिया आत्मविश्वास, बाबर आजम ने बताया क्या थी रणनीति

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोशल मीडिया पर कोहली की रिजवान, आजम के साथ बातचीत करते हुए एक तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, “क्रिकेट की आत्मा! फोटो को प्रशंसकों ने खूब सराहा. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने खिलाड़ियों की सराहना की और टिप्पणी की, “हम इसे और अधिक बार देखना चाहते हैं.

एक क्रिकेट फैन ने लिखा, ‘गुड प्लेड पाकिस्तान लव फ्रॉम इंडिया’. इस बीच धोनी की तस्वीरें फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर की. भारत के पूर्व कप्तान को आजम, शोएब मलिक और इमाद वसीम की पसंद के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है. इस पल की सराहना करते हुए एक यूजर ने लिखा, “सुंदर खेल, धोनी बाबर को ज्ञान दे रहे हैं.”

152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 17.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 152 रन पर पहुंच गयी. सलामी बल्लेबाज रिजवान और आजम क्रमश: 79 और 68 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 151 रन बनाए और बल्लेबाजी क्रम के एक बड़े पतन का सामना करना पड़ा. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा को तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने आउट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें