16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान मैच में ‘सुपर’ रोमांच, बिश्नोई बने हीरो, देखें एक-एक गेंद का क्लाइमैक्स

India vs Afghanistan 3rd T20I भारत ने बुधवार को कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद शतक के बावजूद दूसरे सुपर ओवर के रोमांच तक पहुंचे तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर तीन मैच की शृंखला में 3-0 से सूपड़ा साफ किया.

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच बुधवार को खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत ने सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराकर मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा कर लिया. भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए आखिरी टी20 मैच में रोमांच अपने चरम पर था. एक-एक गेंद पर क्रिकेट प्रेमियों की सांस थम जा रही थीं.

पहले खेलते हुए भारत ने बनाये 212 रन, जवाब में अफगानिस्तान ने भी बनाए 212 रन

कप्तान रोहित शर्मा ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए नाबाद शतक जमाया जिसकी मदद से भारत ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए चार विकेट पर 212 रन बनाये. जवाब में अफगानिस्तान ने रहमनुल्लाह गुरबाज (50), कप्तान इब्राहिम जदरान (50) और गुलबदीन नईब (नाबाद 55 रन) के अर्धशतकों से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 212 रन बनाये जिससे स्कोर टाई हुआ और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा. रोहित शर्मा ने 69 गेंदों का सामना किया, जिसमें छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह ने 39 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए.

पहले सुपर ओवर का रोमांच

पहले सुपर ओवर में मुकेश कुमार गेंदबाजी करने आये जिसमें अफगानिस्तान ने एक विकेट पर 16 रन बनाये. भारत ने रोहित शर्मा के दो छक्कों से एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिये और स्कोर फिर टाई हो गया.

पहली गेंद – मुकेश कुमार की पहली गेंद पर अफगानिस्तान के गुलबदीन ने शॉट लगाया और दो रन के लिए भागे, लेकिन दूसरे रन की कोशिश में रन आउट हो गए.

दूसरी गेंद – मुकेश की गेंद पर नबी ने एक रन बनाया. अफगानिस्तान का स्कोर 2/1

तीसरी गेंद- मुकेश की गेंद पर गुरबाज ने चौका जड़ दिया. इस तरह से अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 6 रन हो गया.

चौथी गेंद – मुकेश की गेंद पर गुरबाज केवल एक रन बना पाए, इस तरह स्कोर एक विकेट पर 7 रन पर पहुंचा.

पांचवीं गेंद- मुकेश की गेंद पर नबी ने शानदार छक्का जमाया और टीम के स्कोर को 13 पर पहुंचाया.

छठी गेंद- मुकेश की गेंद पर नबी ने शॉट लगाया, लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छी तरह नहीं आयी, लेकिन इस बीच बाई के रूप में नबी और गुरबाज ने तीन रन पूरे कर लिए. इस तरह पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने भारत को जीत के लिए 17 रन का टारगेट दिया.

भारत की बल्लेबाजी

पहली गेंद- भारत की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए कप्तान रोहित शर्मा आए और अजमतुल्लाह की पहली गेंद पर 1 रन बनाया. हालांकि रन बाई के रूप आया.

दूसरी गेंद- स्ट्राइक पर यशस्वी जायसवाल आये. जायसवाल शॉट ठीक से नहीं लगा पाए और केवल एक रन से उन्होंने संतोष करना पड़ा.

तीसरी गेंद- स्ट्राइक पर आये रोहित शर्मा ने अजमतुल्लाह की गेंद पर छक्का जड़ दिया. अब भारत को जीत के लिए तीन गेंदों में 9 रन चाहिए थे.

चौथी गेंद- चौथी गेंद पर भी रोहित शर्मा ने छक्का जड़ दिया. इस तरह भारत को स्कोर 14 पर पहुंच गया.

पांचवीं गेंद- अजमतुल्लाह की इस गेंद को रोहित शर्मा ठीक तरीके से नहीं खेल पाए और एक रन लेकर छोर बदल लिया. लेकिन ये क्या रोहित शर्मा रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए और मैदान पर रिंकू सिंह आये.

छठी गेंद- इस गेंद पर भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन जायसवाल केवल एक रन ही बना पाए. इस तरह एक बार फिर से स्कोर टाई हो गया और मैच दूसरे सुपर ओवर की ओर से बढ़ गया. मैदान पर फैन्स खुशी और रोमांच से झूम उठे.

Also Read: IND vs AFG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

ऐसा रहा दूसरे सुपर ओवर का रोमांच

दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने रोहित के एक छक्के और एक चौके से पांच गेंद में दो विकेट गंवाकर 11 रन बनाये. इसमें रोहित रन आउट हुए और फरीद अहमद ने रिंकू सिंह को आउट किया. रवि बिश्नोई दूसरा सुपर करने उतरे और उनकी तीन गेंद में अफगानिस्तान ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिये जिससे भारत मैच जीत गया.

भारत की पहले बल्लेबाजी

पहली गेंद- दूसरे सुपर ओवर में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा. स्ट्राइक पर रोहित शर्मा थे. उन्होंने फरीद अहमद की पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया.

दूसरी गेंद- रोहित शर्मा ने दूसरी गेंद को चौके के लिए सीमारेखा के बाहर भेज दिया और टीम के स्कोर को 10 रन पर पहुंचाया.

तीसरी गेंद- फरीद अहमद की इस गेंद पर रोहित शर्मा एक रन लेकर छोर बदल लिए. अब स्ट्राइक पर रिंकू सिंह आए.

चौथी गेंद- इस गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में रिंकू अपना कैच विकेट कीपर को दे बैठे. इस तरह भारत को 10 के स्कोर पर पहला झटका लगा.

पांचवीं गेंद – फरीद अहमद की इस गेंद पर संजू सैमसन ने शॉट लगाया और रन के लिए भागे, लेकिन रोहित शर्मा रन आउट हो गए. इस तरह भारत ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 12 रन का लक्ष्य दिया.

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी

पहली गेंद – दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने गेंदबाजी के लिए रवि बिश्नोई को उतारा. पहली गेंद पर नबी को रिंकू सिंह के हाथों आउट कराया.

दूसरी गेंद – बिश्नोई की गेंद पर करीम जनत ने केवल एक रन बनाया. अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी.

तीसरी गेंद- इस गेंद पर बिश्नोई ने रिंकू सिंह के हाथों गुरबाज को अपना शिकार बनाया. इस तरह से भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हरा दिया और मैच जीत लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें