Viral : भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान आपस में भिड़े प्रशंसक, देखें Video
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और अफगानिस्तान के मैच के दौरान स्टैंड में फैंस आपस में ही भिड़ गए. जमकर मारपीट हुई. इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली के फैंस के बीच झगड़ा हुआ है.
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्तूबर को खेले गए क्रिकेट विश्व कप 2023 के 9वें मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की. क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें रोहित शर्मा के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा. भारत की जीत में विराट कोहली ने भी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने न सिर्फ अर्धशतक लगाया बल्कि जीत का शॉट भी जड़ा. गेंदबाजी के मोर्चे पर जसप्रीत बुमराह चमके. उन्होंने 10 ओवर में केवल 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में इस रोमांच के दौरान एक वीडियो Twitter पर पोस्ट हुआ, जो वायरल है. इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह अरुण जेटली स्टेडियम का है. इसमें स्टेडियम में प्रशंसकों के बीच लड़ाई दिखाई गई है. कई लोग इस घटना का वीडियो एक्स पर शेयर कर रहे हैं. इनमें ICT फैन नाम का एक अकाउंट भी है, जिसने वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.
आपस में मारपीट करते दिखे फैंस
वीडियो में प्रशंसक आपस में मारपीट कर रहे हैं. जहां कुछ लोग इस घटना को कैमरे पर रिकॉर्ड कर रहे हैं, वहीं अन्य को उन्हें अलग करने की कोशिश करते देखा जा सकता है.
Big fight at Delhi Ground and Haters says there isn't any crowd. Seems like #IndiaVsPakistan is around the corner.pic.twitter.com/NA4aPDg62x#INDvsAFG #NaveenUlHaq #Naveen #Kohli #rohit #INDvsPAK #RohitSharma #Hitman
— ICT Fan (@Delphy06) October 11, 2023
Also Read: सबसे तेज शतक, 1000 रन, सिक्सर किंग रोहित शर्मा के तूफान में उड़ गए कई रिकॉर्ड्स, सचिन, कपिल का रिकॉर्ड टूटा
Also Read: World Cup: ‘रोहित शर्मा को स्टार बनाने के पीछे एमएस धोनी का हाथ’ जानें श्रीसंत ने क्यों दिया ये बड़ा बयान