IND vs AFG: कब होगी भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज, जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट

India vs Afghanistan: एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद जय शाह ने भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि भारत-अफगानिस्तान के बीच सीरीज वर्ल्ड कप 2023 के बाद खेली जाएगी.

By Sanjeet Kumar | July 8, 2023 12:22 PM

India vs Afghanistan ODI Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच जून में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी, लेकिन टीम इंडिया के व्‍यस्‍त शेड्यूल के कारण इस सीरीज को पोस्टपोन कर दिया गया था. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ेगी. फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भी आयोजन होना है. ऐसे में शुक्रवार 7 जुलाई को एपेक्स काउंसिल की बैठक (Apex Council Meeting) के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने अफगानिस्तान सीरीज के साथ-साथ मीडिया राइट्स को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है.

जनवरी 2024 में होगी भारत-अफगानिस्तान सीरीज

पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पत्रकारों को बताया कि भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जनवरी 2024 में होगी. शाह ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज को जनवरी में कराया जायेगा. इस तरह से यह अब पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले विश्व कप से पहले नहीं होगी.

अगस्त 2023 में तय होंगे मीडिया राइट्स

जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेट मैचों के मीडिया राइट्स अगस्त के अंत तक तय होंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल होगी. भारत विश्व कप (सितंबर) से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा और इस महासमर के बाद उससे पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा. नए मीडिया राइट्स करार की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से होगी. पिछले मीडिया अधिकार 2018 से 2023 तक के लिए थे.

एशियाई खेलों में भाग लेगी भारतीय टीम

इसके अलावा जह शाह ने बताया कि भारतीय पुरुष और महिला टीम हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि ए टीम और बी टीम में कोई अंतर नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘हम एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगे. शीर्ष परिषद ने हमारी पुरुष और महिला टीमों की भागीदारी की मंजूरी दे दी है.’ बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से करेगी. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Also Read: IND vs WI: भारत के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए वेस्‍टइंडीज टीम का ऐलान, इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की हुई वापसी

Next Article

Exit mobile version