India Vs Australia 2nd T20: पांड्‌या की तूफानी पारी, छक्का लगाकर धौनी स्टाइल में दिलायी भारत को जीत

India vs Australia, Ind vs Aus 2nd T20 Live Cricket Score Streaming Online Today Match, Sony Ten 1, Sony Ten 3, Sony Liv Live TV Cricket Match Watch Online: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चमत्कारिक छक्के की बदौलत भारत ने जीत दर्ज कर श्रृंखला अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ ही भारत ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत ने टी-20 में लगातार 10वीं जीत दर्ज कर पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पाकिस्तान के नाम लगातार 9 टी-20 मैच जीतने का था. पंड्या ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर पूर्व कप्तान एम एस धौनी (MS Dhoni) स्टाइल में टीम को जीत दिलायी. भारत को जीत के लिए तीन गेंद पर 6 रनों की जरूरत थी. दो गेंद शेष रहते ही भारत ने जीत दर्ज कर ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2020 6:03 PM

India vs Australia 2nd T20 Result: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चमत्कारिक छक्के की बदौलत भारत ने जीत दर्ज कर श्रृंखला अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ ही भारत ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत ने टी-20 में लगातार 10वीं जीत दर्ज कर पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पाकिस्तान के नाम लगातार 9 टी-20 मैच जीतने का था. पंड्या ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर पूर्व कप्तान एम एस धौनी (MS Dhoni) स्टाइल में टीम को जीत दिलायी. भारत को जीत के लिए तीन गेंद पर 6 रनों की जरूरत थी. दो गेंद शेष रहते ही भारत ने जीत दर्ज कर ली.

इस जीत के बार क्रिक इन्फो से बात करते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि दो बड़े शॉट लगाकर मुझे काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि मैं मैच का आखिरी बॉल तक लेकर जाना कभी भी नहीं चाहता हूं. मुझे खेल जल्द खत्म करना पसंद है. उन्होंने कहा कि आज भी मैं चाहता था कि छह गेंद से पहले ही मैच खत्म हो जाए. पंड्या ने छक्का लगाकर आज भी मैच को दो गेंद शेष रहते ही खत्म कर दिया.

कभी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी छक्का लगाकर मैच जीतने के लिए मशहूर थे. उन्हें आज भी बेस्ट फिनिशर कहा जाता है. किस बल्ले से खेलना पसंद है वाले सवाल पर पंड्या ने कहा कि मेरा पसंदीदा बल्ला टूट गया है. उससे मैं तीन साल तक खेला. पिछले पांच मैच से इस बल्ले से खेल रहा हूं, यह भी अच्छा है. आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाये. जवाब में भारतीय सलामी जोड़ी केएल राहुल और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत की.

Also Read: IND vs AUS 2nd T20: दूसरे टी-20 में कोहली ने छोड़ा मैथ्यू वेड का आसान कैच, फिर भी कर दिया आउट, देखें VIDEO

भारत को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा. एंड्रयू टाई की गेंद पर स्वेपसन ने उनका कैच लपका. राहुल ने 30 रन बनाये. शिखर धवन (52) का अर्धशतक टीम इंडिया के काफी काम आया. कप्तान विराट कोहली (40) ने धवन का अच्छा साथ दिया. आज के मैच के हीरो हार्दिक पंड्या ही रहे उन्होंने 42 रन की नाबाद पारी खेली. 22 गेंद पर उन्होंने 42 रन की पारी खेली.

अंत में श्रेयस अय्यर ने उनका भरपूर साथ दिया. अय्यर ने 12 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत का पहला विकेट 56 रन, दूसरा विकेट 95 रन, तीसरा विकेट 120 रन और चौथा विकेट 149 रन पर गिरा. गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से नटराजन ने दो विकेट चटकाए. जबकि दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिये.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version