9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जायसवाल की पारी देख दर्शक बोले ‘यशस्वी’ भवः, रिंकू ने फिर दिखाया दम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला रविवार को खेला गया. यशस्वी जयसवाल ने 24 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा. यशस्वी की विस्फोटक पारी ने सभी का मन मोह लिया. जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 2 छक्के लगाए. भारत ने इस मुकाबले को 44 रन से जीत लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला रविवार को खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज  यशस्वी जयसवाल ने 24 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा. यशस्वी की विस्फोटक पारी ने सभी का मन मोह लिया. जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 2 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ उनके दबदबे का एक प्रमुख उदाहरण भारतीय पारी के चौथे ओवर में देखने को मिला जब जायसवाल ने सीन एबॉट की पांच गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाए. जायसवाल ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन चौके लगाए और चौथी गेंद पर उन्होंने एबॉट की गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया. एक गेंद बाद, यशस्वी जयसवाल ने फिर एक बार लंबा छक्का जड़ा. इस ओवर की आखिरी गेंद डॉट गई और इस ओवर की समाप्ति 24 रन के साथ हुई.

ऋतुराज का भी चला बल्ला

पहले T20 मुआकबले में शून्य पर रन आउट हो जानें वाले भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गाइकवाड़ ने दूसरे T20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. पारी के दौरान उन्होंने 43 गेंद पर 58 रन जड़ें, जिसमें तीन चौके और दो चौके शामिल है. आईपीएल में चन्नई के तरफ से खेलते हुए इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रुतुराज गायकवाड़ ने चेन्‍नई के तरफ से खेलते हुए 52 मैचों में 39.07 की औसत से 1797 रन बनाए हैं.

रिंकू ने खेला बेखौफ क्रिकेट

दूसरे T20 मुकाबले के 19 ओवर में बल्लेबाजी करने आए रिंकू ने फिर एक बार अपना दम दिखाया. आते के साथ रिंकू गेंदबाजों पर टूट पड़ें. उन्होंने नौ गेंदों में 31 रन की पारी खेली. जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल है. दूसरे T20 मुकाबले में उन्होंने तेज गेंदबाजों को 344.44 की रणरते से धोया. पहले T20 मुकाबले में भी रिंकू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारतीय टीम को ये मैच जीता दिया था. हालांकि नो बल्ल होने की वजह से ये छक्का काउंट नहीं हुआ था.

दूसरे T20 मुकाबले में भी ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

ईशान किशन इस साल काफी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. विश्व कप में शुभमन गिल के गैर-हाजरी में किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी की थी. विश्व कप के बाद खेले जा रहे पांच मैचों की T20 सीरीज में भी इनका बल्ला जमकर बोल रहा है. पहले T20 मुकाबले में भी ईशान किशन ने 39 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें