9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Aus 3rd ODI: पंड्या-जडेजा की तूफानी पारी और बुमराह की गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया

India vs Australia (Ind vs Aus) 3rd ODI Live Cricket Score हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की एक और शानदार पारी के बाद लय में लौटे जसप्रीत बुमराह (Japreet Bumrah) की उम्दा गेंदबाजी की मदद से भारत (India) ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 13 रन से जीत दर्ज की. इस जीत में रविंद्र जडेजा (ravindra Jadeja) के 66 रनों की पारी भी महत्वपूर्ण रही, जिसने टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. हालांकि मेजबान टीम ने श्रृंखला 2-1 से जीत ली है. दो मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच एक औपचारिकता मात्र थी.

India vs Australia (Ind vs Aus) 3rd ODI Live Cricket Score हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की एक और शानदार पारी के बाद लय में लौटे जसप्रीत बुमराह (Japreet Bumrah) की उम्दा गेंदबाजी की मदद से भारत (India) ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 13 रन से जीत दर्ज की. इस जीत में रविंद्र जडेजा (ravindra Jadeja) के 66 रनों की पारी भी महत्वपूर्ण रही, जिसने टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. हालांकि मेजबान टीम ने श्रृंखला 2-1 से जीत ली है. दो मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच एक औपचारिकता मात्र थी.

पंड्या की 76 गेंद में 92 और जडेजा की 50 गेंद में 66 रन की नाबाद पारियों की मदद से भारत ने पांच विकेट पर 302 रन बनाये. कप्तान विराट कोहली ने भी 63 रन जोड़े. जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम एक समय जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन 45वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद मैच उसकी जद से निकल गया. मेजबान टीम 49.3 ओवर में 289 रन ही बना सकी.

भारत के लिए पहला मैच खेल रहे टी नटराजन ने दो और शारदुल ठाकुर ने तीन विकेट लिये लेकिन बुमराह ने मैक्सवेल का अहम विकेट लेकर भारत को मैच में लौटाया. उन्होंने 9.3 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिये. मैक्सवेल ने 38 गेंद में 59 रन बनाये और वह ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप की ओर ले जाते दिख रहे थे लेकिन बुमराह ने शानदार यार्कर पर उन्हें पवेलियन भेजा. इससे पहले भारतीय टीम में चार बदलाव किये गए थे और गेंदबाजी आक्रमण बदला हुआ था.

Also Read: Ind vs Aus : विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

आईपीएल की खोज नटराजन ने अपने पहले ही स्पैल में मार्नस लाबुशेन (सात) को आउट किया. वहीं मोहम्मद शमी की जगह आये ठाकुर ने पिछले दोनों मैचों में शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ (सात) को विकेट के पीछे लपकवाया. मोइजेस हेनरिक्स (22) और कप्तान आरोन फिंच (75) ने 51 रन की साझेदारी की जिसे ठाकुर ने तोड़ा और हेनरिक्स को आउट किया. बीच के ओवरों में कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने पहला वनडे खेल रहे कैमरन ग्रीन (21) का विकेट भी लिया.

मैक्सवेल के आउट होते ही भारत की मैच में हुई वापसी

मैक्सवेल और एलेक्स कारे ने इसके बाद डटकर खेला. ऐसा लग रहा था कि दोनों टीम को जीत तक ले जायेंगे लेकिन कारे अहम मौके पर रन आउट हो गए. इससे पहले भारत की शुरूआत खराब रही लेकिन पंड्या और जडेजा 32वें ओवर में साथ आये और छठे विकेट के लिये 150 रन की अटूट साझेदारी करके खेल की तस्वीर बदल दी. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 250 रन भी नहीं बना सकेगी लेकिन जडेजा और पंड्या ने भारत को 300 के पार पहुंचाया. दोनों ने क्रीज पर जमने में समय लिया लेकिन उसके बाद तेजी से रन बनाये.

Also Read: रोहित शर्मा की चोट पर संग्राम ? गौतम ने रवि शास्त्री और चयनकर्ता पर लगाया ‘गंभीर’ आरोप

उन्होंने 46वें से 48वें ओवर के बीच 53 रन बनाये. आखिरी पांच ओवरों में 73 रन बने. पंड्या ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि जडेजा ने पांच चौके और तीन छक्के जड़े. कोहली, पंड्या और जडेजा के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज सपाट पिच पर खुलकर नहीं खेल सका. शिखर धवन (16) और केएल राहुल (पांच) जैसे सीनियर बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए जबकि श्रेयस अय्यर भी 19 रन ही बना सके. मानुका ओवल की पिच बड़े स्कोर के लिये जानी जाती है लेकिन भारतीय शीर्षक्रम यहां लय हासिल नहीं कर सका.

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

कोहली इस बीच सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़कर सबसे तेजी से 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 78 गेंद में पांच चौकों की मदद से 63 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया के लिये एश्टोन एगर ने 44 रन देकर दो विकेट लिये. भारत की शुरूआत पिछले दो मैचों की तुलना में धीमी रही और पहले तीन ओवर में सिर्फ एक चौका लगा. इस दौरान सलामी बल्लेबाजों ने 12 डॉट गेंदें खेली. भारत को पांचवें ओवर में पहला झटका लगा जब सीन एबोट को बाहर निकलकर खेलने के प्रयास में धवन एगर को कैच देकर आउट हो गये.

कोहली और गिल ने 56 रन जोड़े लेकिन गिल 16वें ओवर में एगर को स्वीप लगाने के प्रयास में पगबाधा आउट हो गये. उन्होंने 39 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ 33 रन बनाये. अय्यर को मार्नस लाबुशेन ने आउट किया जबकि राहुल खराब स्वीप शॉट खेलकर एगर का दूसरा शिकार हुए. कोहली को 32वें ओवर में डीआरएस पर विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें