IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश से प्रभावित तीसरे टेस्ट का चौथा दिन शुरू हो गया है. भारत ने कल के स्कोर 51 रन पर चार विकेट से खेलना शुरू किया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर नाकाम साबित हुए और 10 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगा बैठे और विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. लंच के पहले संभल कर खेल रहे केएल राहुल भी आउट हो गए, लंच के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया.
भारत के कुल स्कोर 75 रन पर रोहित शर्मा आउट हो गए, जिसके बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग करने उतरे. केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे थे और लंच से पहले केवल वही भारतीय पारी को एक छोर से संभाले हुए. राहुल और जडेजा ने साझेदारी करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 105 रन पर पहुंचाया था कि बारिश ने एक बार फिर खलल डाला. बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ और दोनों के बीच 67 रन की साझेदारी हुई.
केएल राहुल संभल कर खेल रहे थे, लेकिन गाबा की पिच पर गेंद कब असामान्य उछाल प्राप्त कर ले, यह कहा नहीं जा सकता. नाथन लियोन की इसी तरह बलखाती गेंद पर राहुल का ध्यान टूट गया और वे स्लिप में कैच दे बैठे. आज दिन की पहली गेंद पर कैच छोड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने इस बार कोई गलती नहीं की. केएल 139 गेंद पर 84 रन बनाकर आउट हुए. राहुल और जडेजा ने 67 रन की साझेदारी करके भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए.
केएल राहुल के आउट होने के बाद भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने संभल कर खेल दिखाया. जडेजा ने न केवल अपना 22वां अर्द्धशतक पूरा किया बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी के साथ 53 रन की साझेदारी करके भारत को 200 के नजदीक पहुंचाया. जडेजा 9 वें विकेट के रूप में 77 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तो जैसे कमाल ही हो गया. 213 रन पर 9 विकेट गंवाने के बाद भारत पर फॉलोऑन का खतरा बिल्कुल पास नजर आ रहा था, लेकिन 10वें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह (10 रन) और आकाशदीप (27 रन) ने 39 रन की साझेदारी करके भारत के फॉलोऑन को टाल दिया. अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को अपनी पारी में बैटिंग तो करनी ही होगी साथ ही यदि उसे जीत हासिल करना है तो भारत को भी बैटिंग के लिए बुलाना होगा. पांचवें दिन यह मुकाबला ड्रॉ की ओर जाता दिखाई दे रहा है.
इस टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, दूसरे दिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 405 रन बनाए थे. जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद कंगारू टीम तीसरे दिन 445 रन बनाने में सफल रहा. लेकिन भारतीय बल्लेबाज बारिश से प्रभावित तीसरे दिन पूरी तरह नाकाम रहे. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल समेत विराट और ऋषभ पंत केवल 44 रन पर ही पवेलियन लौट गए.
तीसरे टेस्ट के लिए दोनोंं टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड