17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS 3rd Test: 41 साल बाद टीम इंडिया का कारनामा, सिडनी में मैच ड्रा कराने के साथ बनाया यह रिकॉर्ड

India vs Australia 3rd Test match सिडनी : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच आज ड्रा हो गया. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पांचवें दिन दीवार तरह क्रीज पर खड़े होकर भारत को यह मैच हारने से बचाया और ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर पानी फेर दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने आज एक नया रिकॉर्ड बनाया. भारत ने चौथी पारी में 131 ओवर खेला, जो 41 साल के बाद हुआ है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 1979 में 131 ओवर खेला था. अब 41 साल के बाद यह कारनामा हुआ है.

India vs Australia 3rd Test match सिडनी : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच आज ड्रा हो गया. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पांचवें दिन दीवार तरह क्रीज पर खड़े होकर भारत को यह मैच हारने से बचाया और ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर पानी फेर दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने आज एक नया रिकॉर्ड बनाया. भारत ने चौथी पारी में 131 ओवर खेला, जो 41 साल के बाद हुआ है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 1979 में 131 ओवर खेला था. अब 41 साल के बाद यह कारनामा हुआ है.

बता दें कि 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपने दो विकेट चौथे ही दिन गंवा दिये थे. पांचवें दिन चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शतकीय साझेदारी टूटने से जीत की उम्मीदें धूमिल पड़ने के बाद हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने क्रीज पर पांव जमा दिये. भारत ने पांचवें दिन इस टेस्ट मैच को ड्रा कराकर ऑस्ट्रेलिया पर एक मनोवैज्ञानिक दबाव बना दिया है.

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीतकर बराबरी कर ली है. अब तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद सबकी नजरें चौथे टेस्ट पर होगी. चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जायेगा. यहां क्षमता के आधे दर्शकों को बैठने की इजाजत दी गयी है. बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में विहारी ने पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आने के बावजूद वह अश्विन के साथ अंतिम सत्र में क्रीज पर जमे रहे.

Also Read: IND 206/3, India Vs Australia 3rd Test Cricket Score: सिडनी में ड्रॉ हुआ तीसरा टेस्ट, भारत के हार का सिलसिला थमा

हनुमा विहारी ने करीब चार घंटे क्रीज पर बिताकर 161 गेंदों का सामना कर 23 रनों की पारी खेली. वहीं, अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाये. दोनों ने लगभग 42 ओवरों का सामना किया और छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. इससे पहले पुजारा ने 205 गेंदों पर 77 रन बनाये थे. ऋषभ पंत ने भी आक्रामक अंदाज में 118 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 97 रन बनाये. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 148 रनों की पारी खेली.

भारत की ओर से चौथी पारी में खेले गये ओवर

1979 : भारत बनाम इंग्लैंड – 150.5 ओवर

1948‍-49 : भारत बनाम वेस्ट इंडीज – 136 ओवर

1958-59 : भारत बनाम वेस्ट इंडीज – 132 ओवर

1979-90 : भारत बनाम पाकिस्तान – 131 ओवर

2020-21 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 131 ओवर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में भारत का प्रदर्शन

1. 12-18 दिसंबर 1947 – मैच ड्रॉ

2. 26-31 जनवरी 1968 – ऑस्ट्रेलिया की 144 रनों से जीत

3. 7-12 जनवरी 1978 – भारत की पारी और 2 रन से जीत

4. 2-4 जनवरी 1981 – ऑस्ट्रेलिया की पारी और 4 रन से जीत

5. 2-6 जनवरी 1986 – मैच ड्रॉ

6. 2-6 जनवरी 1992 – मैच ड्रॉ

7. 2-4 जनवरी 2000 – ऑस्ट्रेलिया की पारी और 141 रनों से जीत

8. 2-6 जनवरी 2004 – मैच ड्रॉ

9. 2-6 जनवरी 2008 – ऑस्ट्रेलिया की 122 रनों से जीत

10. 3-6 जनवरी 2012 – ऑस्ट्रेलिया की पारी और 68 रनों से जीत

11. 6-10 जनवरी 2015 – मैच ड्रॉ

12. 3-7 जनवरी 2019 – मैच ड्रॉ

13. 7-11 जनवरी 2021 – मैच ड्रॉ

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें