15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारतीय पारी लड़खड़ाई, 164 रन पर गंवाए 5 विकेट,

IIND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ते हुए, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में शुरू हुआ चौथा टेस्ट मैच में दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर अपनी धुआंधार फॉर्म को बरकारार रखा है. स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ रिकॉर्ड 11वां शतक लगाया. पहली सेशन में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह नाकाम रहे. स्मिथ ने पैट कमिंस और टेलेंडर्स के साथ साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 474 रन तक पहुंचा दिया. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में एक बार फिर नाकाम रही. यशस्वी जायसवाल के अर्द्धशतक की बदौलत भारत दूसरे दिन 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए. भारत ऑस्ट्रेलिया से अभी 310 रन पीछे है. भारत के ऊपर फॉलोऑन का खतरा भी मंडराने लगा है. फॉलोऑन टालने के लिए उसे अभी 110 रन बनाने हैं और उसके पास 5 विकेट शेष हैं.

भारतीय गेंदबाजों ने समेटी पारी

ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 311 रन पर 6 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. स्टीव स्मिथ ने पहले सेशन में शतक जड़ा. पैट कमिंस ने भी उनका अच्छा साथ निभाया. लंच से पहले पैट कमिंस 49 रन बनाकर आउट हुए. लंच के बाद बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम ज्यादा स्कोर नहीं कर सकी और 474 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए 20 रन के भीतर ही 3 विकेट झटक दिए. स्टीव स्मिथ 140 रन बनाकर आउट हुए. वे आकाशदीप की गेंद पर तेज शॉट खेलने गए, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हो गए. जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में चार विकेट लिए. कल उन्होंने कल तीन विकेट लिए थे और आज नाथन लियोन उनके चौथे शिकार बने. बुमराह के अलावा जडेजा ने 3 और आकाशदीप ने 2 विकेट लिए, जबकि वाशिंगटन सुंदर के खाते में एक विकेट आया.

रोहित फिर रहे नाकाम, केएल राहुल भी सस्ते में निपटे

475 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे. लेकिन कप्तान रोहित का बुरा फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने के बाद भी वे मात्र 3 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए. वे लगातार 8वीं पारी में 50 रन से ज्यादा नहीं बना पाए हैं. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पिछले मैच के हीरो केएल राहुल इस बार ज्यादा देर टिक नहीं सके. टी ब्रेक से पहले वे भी पैट कमिंस की गेंद पर 42 गेंद पर 24 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. केएल राहुल 51 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए.

यशस्वी और विराट ने की शतकीय साझेदारी

टी ब्रेक के बाद तीसरे सेशन में यशस्वी जायसवाल के साथ विराट कोहली क्रीज पर उतरे. पहले मैच के शतकवीर ओपनर यशस्वी जायसवाल ने दो मैचों में विफल रहने के बाद वापसी करते हुए संभलकर खेल दिखाया. यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार पचास का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर 3 रन लेकर 80 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की, लेकिन 82 रन के स्कोर पर यशस्वी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए. जायसवाल ने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. यशस्वी भारत के कुल स्कोर 153 रन पर आउट. इसके तुरंत बाद विराट भी अपना ध्यान खो बैठे और 36 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. विराट के आउट होने के बाद नाइटवाचमैन आकाशदीप उतरे, लेकिन वे भी स्कॉट बोलैंड का शिकार बने.

IND vs AUS: सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट के पास पहुंचा दर्शक, बॉक्सिंग डे टेस्ट में बड़ी चूक, Video

ऋषभ और जडेजा पर फॉलोऑन टालने की जिम्मेदारी

भारतीय टीम ने पहले दिन 164 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कुल स्कोर 474 रन से भारत 310 रन पीछे है. भारत को फॉलोऑन टालने के लिए भी अभी 110 रन बनाने हैं. ऋषभ पंत 6 रन और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर अविजित लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए. कल मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी की कमान ऋषभ और जडेजा पर रहेगी. जहां ऋषभ से पिछले दौरे जैसी पारी की उम्मीद रहेगी तो जडेजा ने भी पिछले मैच में शानदार 77 रन बनाकर भारत को फॉलोऑन टालने में मदद की थी.

स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड शतक

रिकॉर्ड शतक की बदौलत स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवां शतक पूरा करते ही भारत के खिलाफ 43 पारियों में 11वां शतक ठोक दिया है. इसके साथ ही वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन और कोहली के 9 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे करते हुए 10 शतक लगा दिए हैं.

IND vs AUS: भारतीय टीम ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी

पहले दिन का हाल

पहले दिन कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बदलाव करते हुए सैम कोंसटास को पदार्पण करने का मौका दिया. जबकि गेंदबाजी में स्कॉट बोलैंड के रूप में भी बदलाव किया था. ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक बनाया था. डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन के साथ स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की थी. इन चारों बल्लेबाजों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने कल 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए थे.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम में एक बदलाव किया. उन्होंने शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया. भारतीय टीम की ओर से काफी दबाव भरी गेंदबाजी के बावजूत वे ज्यादा सफल नहीं हो सके. टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके थे, तो जडेजा, आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया था.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

शुभमन गिल को चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से क्यों किया गया बाहर, सहायक कोच नायर ने बताई वजह

1977 से वह यही कर रहा है…, विराट को निशाना बनाने पर भड़के गावस्कर और पठान, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जमकर लगाई लताड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें