India vs Australia: शार्दुल और सुंदर ने खेली ऐसी पारी की टेनिस से लेकर क्रिकेट जगत तक हुआ मुरीद, सहवाग ने कहा- ‘अति सुंदर ठाकुर’
India vs Australia: ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम और निर्णाक मुकाबला खेला जा रहा है. मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को इससे उबारा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की जोड़ी ने. दोनो गेंदबाजों ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की.
India vs Australia: ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम और निर्णाक मुकाबला खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन खेले उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और भारत को एक के बाद एक झटके लगते रहे और 86 रनों के कुल योग पर 6 विकेट गंवा दिया था. एक समय मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को इससे उबारा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की जोड़ी ने. दोनो गेंदबाजों ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की.
Words of praise from Captain @imVkohli 👌👌#AUSvIND pic.twitter.com/OgCZXpSsvt
— BCCI (@BCCI) January 17, 2021
गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे अंतिम मैच में शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने इतिहास रच दिया. दोनों के 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को मुश्किल से निकाला. शार्दुल और सुंदर के इस साझेदारी ने एक नया रिकार्ड भी बनाया, यह जोड़ी आस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं.
शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर के बीच हुई इस शतकीय साझेदारी की तारीफ भी जमकर हो रही है. भारतीय कप्तान और अभी हाल ही में पिता बने विराट कोहली ने भी इस साझेदारी की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा की शार्दुल और सुंदर की यह शानदार पारी है. वहीं टेनिस स्टार महेश भूपति ने लिखा कि शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की इस जोड़ी को ढ़ेर सारा प्यार. इन दोनों का जुझारुपन बच्चों का सीखने लिए एक पाठ है. वही भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग ने लिखा कि मेरे पास इस भारतीय टीम के साहस का वर्णन करने के लिए एक शब्द है, और वह है दबंग. उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज में लिखा की अति सुंदर ठाकुर.