India vs Australia: वॉशिंगटन सुंदर की जिस पारी की हो रही तारीफ उससे खुश नहीं है उनके पिता, जानिए इसके पीछे की वजह
India vs Australia: ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेल जा रहे अंतिम मैच का आज चौथ दिन है. मैच के तीसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने इतिहार रच दिया. एक तरफ वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के इस पारी की चारों तरफ तारीफ हो रही है तो वहीं सुंदर के पिता उनके पारी से खुश नहीं है.
India vs Australia: ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेल जा रहे अंतिम मैच का आज चौथ दिन है. मैच के तीसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने इतिहार रच दिया. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल कर मैच में वापसी करायी. एक तरफ वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के इस पारी की चारों तरफ तारीफ हो रही है तो वहीं सुंदर के पिता उनके पारी से खुश नहीं है.
मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को मुश्किल से निकालने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की शानदार पारी खेली. उनके इस पारी की लोग तारीफों की पुल बांध रहे हैं तो वहीं सुंदर के पिता अपने बेटे पर टेस्ट शतक नहीं लगाने के कारण परेशान हैं. पिता एम सुंदर ने रविवार को कहा कि उनके शतक ना लगाने के कारण में निराश हूं. उन्होंने कहा कि सिराज जब क्रीज पर आते है ही सुंदर ने चौके और छक्के लगाये. उसे और शॉट लगाने के लिए जाना चाहिए था.
सुंदर के पिता ने आगे कहा कि वह पुल और बड़ी हिट के लिए जा सकते थे, पर शायद वह ऑस्ट्रेलिया के टोटल के करीब जाने की सोच रहा था क्योंकि लीड बहुत कम था. बता दें कि मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 186 रन पर अपने 6 विकेट खो दिये थे उस समय मुश्किल में फंसी टीम इंडिया इससे उबारा शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने. उन्होंने सातवें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की. वॉशिंगटन सुंदर 62 रनों की तो शार्दुल ठाकुर ने 67 रनों की शानदार पारी खेली.