India vs Australia: जो कोई न कर सका वो टीम इंडिया ने किया, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत की कुछ ऐसे की तारीफ

India vs Australia : शुभमन गिल और रिषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी के दम पर रिकॉर्ड 328 रन के लक्ष्य को हासिल कर भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत ली है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 7:53 AM
an image

India vs Australia : शुभमन गिल और रिषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी के दम पर रिकॉर्ड 328 रन के लक्ष्य को हासिल कर भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत ली है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी. भारत पहले टेस्ट में 36 पर ऑल आउट हुआ, तो किसी ने सोचा नहीं था कि भारत खिताब जीतने में सफल रहेगा. पर ‘जख्मी शेर‘ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का उसकी ही धरती पर शिकार कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.

सीरीज का स्कोरलाइन भले ही 2-1 रहा, लेकिन जीत ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि टीम इंडिया में करीब आधे खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने शायद खुद भी सीरीज शुरू होने से पहले टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं की थी. इन्हीं युवा तुर्कों ने ऑस्ट्रेलिया को पानी पिला दिया. भारत की इस शानदार जीत की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी जमकर तारीफ की.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की तारीफ 

ऑस्ट्रेलियाई के प्रमुख अखबरों में से एक ‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने लिखा कि भारत ने गाबा का किला फतह करके चमत्कार कर दिया. अखबार ने आगे कहा कि स्टार खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम ने मेजबान टीम को उसी की धरती पर हराया. फॉक्सस्पोर्ट ने कहा, ‘अगर आप सदमे में है तो घबराइए नहीं, आप अकेले नहीं हैं। भारत ने हाल ही में बार्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है. वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, ‘इंडियन समर। गाबा में जीत का सिलसिला टूटा.

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कही ये बात 

वहीं ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि इस झटके से बड़ा सबक सीखा है कि भारतीय टीम को कभी भी कमतर नहीं आंकना है. भारत को पूरा श्रेय जाता है . भारत की आबादी डेढ़ अरब है और अगर आप उसके अंतिम एकादश में हैं, तो वाकई काफी उम्दा और मजबूत खिलाड़ी होंगे.

Also Read: World Test Championship : ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन पर पहुंचा भारत, कंगारु लुढ़ककर पहुंचे तीसरे स्थान पर
दो टेस्ट सीरीज जीतनेवाला देश बना भारत

भारत ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार 2 टेस्ट सीरीज में हराने वाली एशिया की पहली टीम है. पहले 2018-19 और अब 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती. एशिया की दूसरी टीमें यहां लगातार दो सीरीज नहीं जीत सकी हैं.

Exit mobile version