12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Australia, 5th Test, Day1: पहले दिन का खेल समाप्त, भारतीय शेर 185 रन पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच आज 3 जनवरी से शुरू हो गया. सिडनी के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर ने टॉस जीत कर पहले का फैसला किया है.

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब अपने अंतिम मैच में पहुंच चुकी है. सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों टीमें पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए आज 3 जनवरी से मुकाबले में उतर चुकी हैं. पिछले चार मैचों में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से लीड लेकर बढ़त बना चुका है. पहला मैच भारत ने 295 रनों के अंतर से जीता तो दूसरा और चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने क्रमशः 10 विकेट और 184 रनों से जीता, जबकि ब्रिसबेन में खेला गया मैच ड्रा रहा था. सिडनी टेस्ट में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. कप्तान रोहित शर्मा को आखिरी टेस्ट में आराम दिया है. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में 72.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाए हैं. भारतीय पारी समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी शुरू की और 1 विकेट खोकर 9 रन बनाए.

पहले तीन बल्लेबाज 57 रन पर लौटे

भारत ने पहले बल्लेबाजी शुरू की, यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल ओपनिंग करने उतरे. लेकिन एक बार फिर भारत का शीर्ष क्रम नाकाम रहा. केएल राहुल भारत के 11 रन के स्कोर पर केवल 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए. पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी भी इस बार नहीं चले और स्कॉट बोलैंड की गेंद पर 10 रन बनाकर 17 के स्कोर पर आउट हो गए. दो विकेट जल्दी गंवाकर भारत दबाव में आ गया. इस मौके पर विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन लंच से पहले शुभमन गिल ने फिर वही गलती की. बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा दिया और नाथन लियोन की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों स्लिप में लपक लिए गए. लंच से पहले भारत ने तीन विकेट केवल 57 रन पर ही गंवा दिए.

विराट एक बार फिर रहे नाकाम

विराट कोहली से इस मैच में बड़ी उम्मीदें थीं. उन्होंने इस सरीज के पहले मैच में शतक बनाया था. लेकिन उनका बल्ला बाकी मैचों में पूरी तरह खामोश नजर आया. इस मैच में भी दूसरी ही गेंद पर ही उन्हें स्कॉट बौलैंड की गेंद पर जीवनदान मिला. लेकिन 69 गेंद पर संघर्ष करते हुए विराट एक बार फिर केवल 17 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर ही स्लिप में ब्यू वेबस्टर के हाथों कैच आउट हो गए. विराट कोहली इस मैच से पहले चार मैचों की 7 पारियों में 27.83 की औसत से केवल 167 रन बना पाए हैं. साल 2024 उनके टेस्ट कैरियर के लिए बेहद बुरा साबित हुआ और साल की शुरुआत भी निराशाजनक रही.

ऋषभ ने खेली संघर्षपूर्ण पारी

विराट सिडनी टेस्ट के इस मैच में भारत के कुल स्कोर 72 रन पर आउट हुए. फिलहाल ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा विकेट पर मौजूद हैं. पूरी सीरीज में एक अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट फेंककर आने वाले ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पंत कीके शरीर को निशाना बनाते हुए काफी गेंदें फेंकी. एक गेंद उनके पेट में लगी तो एक गेंद से उनका हाथ चोटिल हो गया. संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए ऋषभ 98 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए. वे एकबार फिर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. स्कॉट बोलैंड की गेंद पर पुल करने के प्रयास में गेंद ने लीडिंग एज ले लिया और पैट कमिंस ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. वे भारतीय टीम के कुल स्कोर 120 रन पर आउट हुए. ऋषभ ने जडेजा के साथ छठवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. पिछले मैच में शतक लगाने वाले नीतीश रेड्डी इस मैच में कोई खास कमाल नहीं कर सके और पंत के आउट होने के बाद दूसरी ही गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो गए.

अंतिम चार विकेट के लिए भारतीय बल्लेबाजो ने जोड़े रन

पंत के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने शानदार बैटिंग कौशल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 95 गेदों पर 3 चौके की सहयता से 26 रन बनाए. लेकिन भारतीय टीम के 134 रन के स्कोर पर भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए. पिछले मैच में फिफ्टी जड़ने वाले वाशिंगटन सुंदर ने भी भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 30 गेंदों में 3 चौकों से सजी अपनी पारी में वे 14 रन बनाकर आउट हो गए. निचले क्रम में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 रन का योगदान दिया. जसप्रीत बुमराह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए स्कॉट बोलैंड की तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़ने के साथ पैट कमिंस की गेंद पर एक गगनचुंबी छक्का भी जड़ा. सिक्सर मारने के बाद बुमराह अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंद पर 22 रन की पारी खेली. मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत ने 72.2 ओवर में 185 रन बनाए.

स्कॉट बोलैंड ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए. भारत को सबसे पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में बोलैंड ने ही दिया. उन्होंने 19 ओवर में 28 रन देकर कुल 4 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया. उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने भी 3 विकेट लिए. नाथन लियोन ने 1 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिया.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

भारतीय पारी समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी शुरू की. केवल 2 ओवर के खेल में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. ओपनर सैम कोंस्टास 7 रन बनाकर अविजित लौटे. भारतीय टीम अब कल दूसरे दिन जल्द से जल्द विकेट लेकर मैच में वापसी करना चाहेगी.

पांचवें मैच के लिए दोनों टीमों में हुए बदलाव

भारत ने अपनी टीम में बदलाव करते हुए पूरी सीरीज में बल्लेबाजी में विफल रहने वाले कप्तान रोहित शर्मा को बाहर कर दिया है. पहले मैच में कार्यवाहक कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान दी है. शुभमन गिल की प्लेइंग स्क्वाड में वापसी हुई है. उनके अलावा कमर दर्द के कारण बाहर हुए आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टेस्ट के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है. उसने मिचेल मार्श को आराम देकर ब्यू वेबस्टर को मौका दिया है. वेबस्टर इस मैच में अपना टेस्ट पदार्पण कर रहे हैं. ऑलराउंडर वेबस्टर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन का ईनाम मिला है. उन्होंने 93 मैचों में 37.83 की औसत से 5297 रन बनाए हैं. जबकि इसी दौरान उन्होंने 148 विकेट भी लिए.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड

सिडनी के इस क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत बढ़िया नहीं रहा है. 1947 से लेकर 2021 तक भारत ने इस मैदान पर 13 मैच खेले हैं, जिनमें उसे केवल एक बार जीत नसीब हुई है. 46 साल पहले 1978 में भारत ने बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में पारी और 2 रन से जीत दर्ज की थी. पिछले 25 सालों में भारत ने इस मैदान पर 7 मैच खेले हैं और उनमें से 4 बार मैच ड्रॉ रहे और तीन में भारत को हार झेलनी पड़ी है. भारत पिछले तीन दौरों पर इस मैदान पर अपने मैच ड्रॉ कराता आ रहा है. 2021 के दौरे पर ऋषभ पंत, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने गजब का संघर्ष दिखाते हुए मैच ड्रॉ करवाया था.

अंतिम मैच में जीत WTC फाइनल की उम्मीदों को रखेगी बरकरार

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पिछले चार बार से भारत का कब्जा रहा है. दो बार उसने अपनी धरती पर तो दो बार ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की है. 2024-25 के दौरे पर भारत वर्तमान सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है. इस मैच में जीत दर्ज कर भारत अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगा तो ऑस्ट्रेलिया 1 दशक से चले आ रहे हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगा. भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीदें भी इसी मैच पर टिकी हैं. अगर वह यह मैच जीत जाता है और श्रीलंका अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे में दोनों मैचों में 1-0 या 2-0 से हरा दे तो भारत लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल में पहुंच सकता है.

पांचवें टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें