India vs Australia, 5th Test, Day2: दूसरे दिन गेंदबाजों का रहा बोलबाला, भारत को मिली 145 रन की लीड
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू हो गया. सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पहली पारी में उसने सभी विकेट खोकर 185 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने भी कल शुक्रवार को अपनी पहली पारी में उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाकर 9 रन बनाये लिए थे. आज सीरीज के आखिरी टेस्ट का दूसरा दिन है.
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब अपने अंतिम मैच में पहुंच चुकी है. मैच के पहले दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारत के शीर्षक्रम ने एकबार फिर निराश किया. हालांकि ऋषभ पंत के 40 रन और अंत में जसप्रीत बुमराह के 22 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 185 रन स्कोर बोर्ड पर दर्ज कराए. स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. आज दूसरे दिन बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम को भारतीय गेंदबाजी का कहर झेलना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में केवल 181 रन पर आलआउट हो गया. भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू की. लेकिन 78 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए. हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए.
शीर्षक्रम की फिर वही कहानी
भारत को पहली पारी के आधार पर 4 रन की लीड मिली. दूसरी पारी में भारतीय ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने आते ही धुआंधार शुरुआत की. उन्होंने 3 चौके लगाकर अपने इरादे दर्शा दिए थे. उन्होंने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की, लेकिन बौलैंड ने राहुल को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दे दिया. भारत ने अपने स्कोर में 5 रन और जोड़े थे कि जायसवाल भी बोलैंड का ही शिकार बने. वे भी उनकी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
विराट कोहली इस बार संभल कर खेल रहे थे. लेकिन अब लगता है उनको नजर ही लग गई है. वे एक बार फिर विकेट के पीछे लपक लिए गए. बोलैंड की सामान्य सी गेंद पर उन्होंने कट लगाने का प्रयास किया और स्लिप में स्टीव स्मिथ ने कैच कर लिया. कोहली केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद ज्यादा समय नहीं बीता कि शुभमन गिल भी चलते बने. गिल 15 गेंद पर 13 रन बनाकर इसी ब्यू वेबस्टर की गेंद पर विकेट कीपर कैरी के हाथों कैच आउट हो गए. गिल भारत के कुल स्कोर 78 रन पर आउट हुए.
ऋषभ पंत की धुआंधार पारी
ऋषभ अपनी शैली में ही बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आते ही पहली ही गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाकर छक्का मारकर अपने इरादे दर्शा दिए. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया. उन्होंने 29 गेंद पर ही फिफ्टी ठोक दी है. यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है, उन्होंने इंग्लैंड के जॉन ब्राउन (मेलबर्न 1895) और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स (पर्थ 1975) के 33 गेंदों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अपनी पारी में ऋषभ ने 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. पहली पारी में उन्हें लगी चोटों का अच्छे से हिसाब कर रहे ऋषभ पैट कमिंस की गेंद पर विकेट कीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हे गए. वे भारत के पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए.
जडेजा और वाशिंगटन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी.
ऋषभ के आउट होने के बाद नीतीश रेड्डी बैटिंग करने उतरे. लेकिन पिछले मैच में शतक लगाने के बाद वे भी लगातार दूसरी पारी में जल्द आउट हो गए. 18 गेंदों पर 5 रन बनाकर रेड्डी भारत के 6वें विकेट के रूप में आउट हुए. जडेजा एकबार फिर भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बने. उन्होंने 39 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए और उनका साथ दे रहे वाशिंगटन सुंदर ने 17 गेंदों पर 6 रन बनाए. दोनों ने ऋषभ के आउट होने के बाद 12 रन जोड़कर भारत का स्कोर 141 रन पहुंचा दिया.
गेंदबाजों का रहा बोलबाला
स्कॉट बोलैंड ने एक बार फिर दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया. उन्होंने 4 विकेट लिए. उनके अलावा पैट कमिंस और ब्यू वेब्स्टर ने 1-1 विकेट लिए. आज दूसरे दिन गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा. भारत ने 6 विकेट गंवाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट गंवाए थे. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए तो जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए.
बुमराह और सिराज की घातक गेंदबाजी
इससे पहले आज शनिवार को मैच का दूसरा दिन शुरू हुआ तो भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट और ले लिए. दिन की पहली सफलता एक बार फिर बुमराह ने लाबुशेन को आउट कर दिलाई. लाबुशेन ने स्पीड स्टार की गेंद को धीरे से रोकने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले का स्पर्श करती हुई ऋषभ पंत के हाथों में समा गई. मार्नस केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सिराज का कहर आया. कल के उत्तेजित सैम कोंस्टास को सिराज ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. कोंस्टास 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 35 रन पर तीसरा विकेट गंवाया था. लेकिन सिराज यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने इनफॉर्म ट्रेविस हेड को भी ऑस्ट्रेलिया के कुल स्कोर 39 रन पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिला दी.
प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई दो सफलताएं
प्रसिद्ध कृष्णा को इस मैच में आकाशदीप की कमर में दर्द के कारण मौका दिया गया. उन्होंने मौके को पूरी तरह भुनाया. पांचवें विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और वेबस्टर के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी. दोनों ने 57 रन की पार्टनरशिप करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के नजदीक पहुंचा दिया. लेकिन कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को एक फुलर लेंथ की गेंद फेंकी और स्मिथ ने उसे हल्के हाथ से खेलने का प्रयास किया और गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप तक का सफर तय किया, जहां मौजूद केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की और स्मिथ 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गए. वे ऑस्ट्रेलिया की तरफ 96 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. स्मिथ अपने 10000 टेस्ट रन से केवल 5 रन से चूक गए, अब उन्हें दूसरी पारी का इंतजार करना पड़ेगा. स्मिथ के आउट होने के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बैटिंग करने उतरे. लंच के बाद वेबस्टर के साथ उन्होंने 41 रन की साझेदारी की, लेकिन कृष्णा ने कैरी की पारी को ज्यादा देर तक कैरी नहीं करने दिया और 21 के उनके निजी स्कोर पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को छठवां झटका दिया.
नीतीश रेड्डी का डबल धमाका
कैरी के आउट होने के बाद पैट कमिंस बल्लेबाजी करने उतरे. पूरी सीरीज में उन्होंने निचले क्रम में ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की भरपूर कोशिश करते हुए शानदार बल्लेबाजी की है. लेकिन आज भारतीय गेंदबाजों का दिन है. नीतीश रेड्डी ने भी धारदार गेंदबाजी करते हुए पहले कमिंस को पवेलियन भेजा उसके बाद अगले ओवर में मिचेल स्टार्क उनका शिकार बने. दोनों ही बल्लेबाज स्लिप में लपके गए. कमिंस ने 10 रन तो स्टार्क ने 1 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 164 रन पर 8 विकेट गंवा दिए.
सिराज ने दिलाई आखिरी सफलता
अपना पहला मैच खेल रहे ब्यू वेबस्टर ने जरूर संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने पदार्पण मैच में ही अर्द्धशतक बनाते हुए 57 रन का योगदान दिया. लेकिन बुमराह के चोटिल होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने उनकी कमी नहीं खलने दी और खतरनाक साबित होते जा रहे वेबस्टर को गली में फील्डिंग कर रहे यशस्वी के हाथों कैच आउट करवाया. ऑस्ट्रेलिया ने 166 रन पर अपना 9वां विकेट गंवाया. पिछले मैच में 10वें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी करने वाले नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने एक बार फिर मोर्चा संभालने की कोशिश की, लेकिन सिराज ने अपनी बेहतरीन गेंद पर बोलैंड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 181 रन पर समाप्त कर दिया.
सिराज और कृष्णा ने झटके 3-3 विकेट
भारतीय गेंदबाजों ने आज एक बार फिर पहले मैच जैसा खेल दिखाया है. कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में सभी गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की. प्रसिद्ध कृष्णा 42 रन देकर और मोहम्मद सिराज ने 51 रन देकर, 3-3 विकेट लिए. जबकि बुमराह और नीतीश रेड्डी के खाते में 2-2 विकेट आए.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक का सफर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. पर्थ टेस्ट के पहले मैच में 295 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अपनी दिशा भटक गई और उसने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच 10 विकेट से तो मेलबर्न के चौथे टेस्ट में 184 रनों से हार झेली. ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. पांचवें टेस्ट मैच में भारत जीत दर्ज कर लगातार पांचवीं बार ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखने के लिए उतरा है वहीं ऑस्ट्रेलिया एक दशक से चले आ रहे हार के सिलसिले तो तोड़ना चाहेगा. भारत को इस टेस्ट में जीत WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भी आवश्यक होगी तभी वह जून 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले महामुकाबले के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा रख पायेगा. हालांकि भारत अगर यह टेस्ट मैच जीत भी जाता है तो भी उसे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाले दो टेस्ट मैचों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा.
पांचवें टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड