India vs Australia Boxing Day Test : भारत के प्लेइंग 11 में कौन होगा शामिल और किसे किया जायेगा ड्रॉप, बहस जारी
India vs Australia Boxing Day Test : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय पारी की शुरुआत कौन करेगा, यह बड़ा सवाल बन चुका है और क्रिकेट विशेषज्ञ के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमी भी इसपर चर्चा कर रहे हैं. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है ऐसे में चर्चा यह है कि उसे टीम से ड्रॉप किया जायेगा और केएल राहुल को मौका दिया जायेगा.
India vs Australia Boxing Day Test : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय पारी की शुरुआत कौन करेगा, यह बड़ा सवाल बन चुका है और क्रिकेट विशेषज्ञ के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमी भी इसपर चर्चा कर रहे हैं. पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है ऐसे में चर्चा यह है कि उसे टीम से ड्रॉप किया जायेगा और केएल राहुल को मौका दिया जायेगा.
लेकिन क्रिकेट एक्सर्ट आकाश चोपड़ा का कहना है कि पृथ्वी शॉ को टीम से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए. वे केएल राहुल से पारी की शुरुआत कराने के खिलाफ हैं. जबकि दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने केएल राहुल से पारी की शुरुआत कराने की बात कही है. वही संजय मंजरेकर जैसे एक्सपर्ट का कहना है कि केएल राहुल पसंद तो अच्छी हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन भी पिछले कुछ टेस्ट मैच से अच्छा नहीं रहा है. गावस्कर का कहना है कि अजिंक्य रहाणे को चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए ताकि टीम मजबूत हो सके.
आकाश चोपड़ा का कहना है कि पृथ्वी शॉ की जिस तकनीक पर सवाल उठाया जा रहा है वह तकनीक उनके खेल में तब भी मौजूद थी जब वे अच्छा खेल रहे थे. इसलिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में पृथ्वी को मौका दिया जाना चाहिए. अगर पृथ्वी शॉ को हटाकर राहुल को लिया जाता है और तीसरे टेस्ट में रोहित की टीम में वापसी हो गयी , तब किसे टीम में रखा जायेगा, यह भी बड़ा सवाल है.
गौरतलब है कि सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत पांच बड़े बदलाव के साथ उतर सकता है. इसका प्रमुख कारण यह है कि विराट कोहली और शमी अभी टीम के साथ नहीं हैं, वहीं 36 रन पर आल आउट होने के बाद टीम इंडिया खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखे हुए है. इसलिए बॉक्सिंग डे टेस्ट के प्लेइंग इलेवन पर बहस अभी जारी है.
Posted By : Rajneesh Anand