India vs Australia Boxing Day Test : जस्टिन लैंगर ने कहा-रवि शास्त्री क्या सोचते हैं उससे मुझे मतलब नहीं…

boxing day test ind vs aus : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस बीच आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री अपने टीम को मोटिवेट करने के लिए क्या योजना बना रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 12:53 PM

India vs Australia Boxing Day Test : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस बीच आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री अपने टीम को मोटिवेट करने के लिए क्या योजना बना रहे हैं.

लैंगर ने कहा कि यह भारतीय टीम का विषय है, इसपर उन्हें ही विचार करना चाहिए. हालांकि एडीलेड टेस्ट में 36 रन पर सिमटी भारतीय टीम से उन्हें सहानुभूति है लेकिन वे खुश हैं कि भारतीय टीम तनाव में है.

जस्टिन लैंगर ने कहा कि पहले टेस्ट में हमने भारत को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर समेटकर पहला टेस्ट ढाई दिन में ही जीत लिया था. यह हमारे लिए खुशी की बात थी और हम इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे. भारतीय टीम कप्तान कोहली की अनुपस्थिति में तनाव में और नये कप्तान अजिंक्य रहाणे पर मैच जीतने का दबाव रहेगा और हम इसी तनाव का फायदा उठायेंगे.

उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली और मोहम्मद शमी की कमी भारतीय टीम को खलेगी लेकिन उनका फोकस अपनी टीम की रणनीति पर रहेगा. लैंगर ने कहा- आप कोई भी खेल खेलें लेकिन दो स्टार खिलाड़ी अगर बाहर हैं तो टीम को कमी तो खलती ही है. विराट कोहली महान खिलाड़ियों में से है और शमी काफी प्रतिभाशाली है .उनके नहीं होने से हमें फायदा मिलेगा, उन्होंने कहा , हमें पहले ही दिन से दबाव बनाना होगा क्योंकि रहाणे नया कप्तान है.

किसी भी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नहीं रहने से टीम कमजोर हो जाती है और यही सच्चाई है. डेविड वॉर्नर दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे और तीसरे टेस्ट में भी उनका खेलना तय नहीं है.

Also Read: आईसीसी टी20 रैंकिंग जारी, भारत के सिर्फ दो खिलाड़ी ही बना पाये टॉप 10 में जगह, कोहली को मिली हर फार्मेट की रैंकिंग में जगह

लैंगर ने कहा , मैं उम्मीद करता हूं कि वह खेलेगा. पिछले तीन सप्ताह से वह वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहा है. टिम पेन की बल्लेबाजी को लेकर भी चर्चा हो रही है क्योंकि आस्ट्रेलियाई हर विकेटकीपर बल्लेबाज की एडम गिलक्रिस्ट से तुलना करते हैं लेकिन कोच ने उन पर पूरा भरोसा जताया .उन्होंने कहा , गिलक्रिस्ट महानतम खिलाड़ियों मे से हैं क्योंकि उन्होंने खेल को बदल दिया .लेकिन मुझे टिम पेन पर पूरा भरोसा है .चाहे विकेटकीपिंग हो , कप्तानी या बल्लेबाजी.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version