India vs Australia: सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को बेंच पर बैठाने के टीम प्रबंधन के फैसले ने क्रिकेट जगत हो हैरान कर दिया. कई पूर्व क्रिकेटर इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कहा है कि भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए था. रोहित ने इस सीरीज में अपनी पांच पारियों में 31 रन बनाए हैं. उनके खराब फॉर्म की वजह से महत्वपूर्ण पांचवें टेस्ट में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा है. हालांकि, कैफ ने कहा है कि रोहित कोई ‘साधारण’ कप्तान नहीं हैं और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के कारण ही उन्हें जीत, हार या ड्रॉ की स्थिति में भी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रखनी चाहिए थी.
रोहित ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताया है
मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘रोहित शर्मा कोई साधारण कप्तान नहीं हैं, जिन्हें आराम दिया जा सकता है या हटाया जा सकता है. जिसने भी रोहित शर्मा को हटाया है, चाहे वह गौतम गंभीर हों या चयनकर्ता, आप उन्हें इतने महत्वपूर्ण टेस्ट से बाहर नहीं कर सकते.’ कैफ ने कहा, ‘रोहित शर्मा एक सम्मानित लीडर हैं, जिन्होंने इस टीम को बनाया है, युवाओं का समर्थन किया है. उन्होंने छह महीने पहले भारत को टी20 विश्व कप जिताया है. उन्होंने देश को बहुत खुशी दी. आप उन्हें बाहर नहीं कर सकते.’
Rohit Dropped from the crucial #SydneyTest in the BGT series — right decision or tough call?#BGT #INDvAus #CricketWithKaif11 pic.twitter.com/AClYCab7z6
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 3, 2025
यह भी पढ़ें…
दो बच्चों का बाप हूं… मेरे को लाइफ में, रिटायरमेंट की अफवाहों पर रोहित का धांसू जवाब
कैफ ने कहा- इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कैफ ने विराट कोहली का उदाहरण दिया, जो रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन उनपर लगातार भरोसा बनाए रखा है. कैफ ने कहा, ‘विराट कोहली ने रन नहीं बनाए हैं. यहां तक कि उस्मान ख्वाजा ने भी रन नहीं बनाए हैं. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो सीरीज में रन नहीं बना पाए हैं, क्योंकि मैच सीमिंग ट्रैक पर खेले जा रहे हैं. बल्लेबाजी आसान नहीं रही है.’
रोहित शर्मा ने खुद खोला राज
कैफ ने कहा, ‘रोहित को टीम से बाहर करना गलत है. कप्तान को कभी नहीं हटाया जा सकता. अगर आप जीतते हैं तो कप्तान के साथ, अगर हारते हैं तो कप्तान के साथ. वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें टीम से बाहर किया जा सके.’ इस बीच, रोहित शर्मा ने खुद इस बात पर स्पष्टता देते हुए कहा कि वह फॉर्म में नहीं हैं और टीम को जीत की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अभी वह संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं.