India Vs Australia 1st Test Cricket Score: भारत की पकड़ हुई मजबूत, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 191 पर ढेर

Ind vs Aus 1st Test Live Cricket Score Streaming Online Today Match, India vs Australia, Sony Ten 3, Sony Ten 1, Sony Liv Live Match, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच लाइव क्रिकेट स्कोर: कोरोना संकट के बाद हो रहे पहले टेस्ट मैच और वो डे नाइट मैच का लाइव टेलीकास्ट (हिंदी और अंग्रेजी में) सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाया जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आप मोबाइल में सोनी लिव पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की ताजा खबर, कमेंट्री, स्कोर के लिए प्रभात खबर.कॉम पर आप बने रहें....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2020 4:54 PM

मुख्य बातें

Ind vs Aus 1st Test Live Cricket Score Streaming Online Today Match, India vs Australia, Sony Ten 3, Sony Ten 1, Sony Liv Live Match, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच लाइव क्रिकेट स्कोर: कोरोना संकट के बाद हो रहे पहले टेस्ट मैच और वो डे नाइट मैच का लाइव टेलीकास्ट (हिंदी और अंग्रेजी में) सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाया जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आप मोबाइल में सोनी लिव पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की ताजा खबर, कमेंट्री, स्कोर के लिए प्रभात खबर.कॉम पर आप बने रहें….

लाइव अपडेट

भारत की पकड़ हुई मजबूत, ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट आउट

रविचंद्रण अश्विन के कारण आज दूसरे दिन भारत की स्थिति मजबूत हुई है. ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट पवेलियन लौट चुके हैं. अश्विन ने अब तक तीन विकेट चटकाए हैं. बुमराह को दो सफलता मिली है. जबकि दो विकेट उमेश यादव ने लिये हैं.

पहली पारी में भारत के 244 रन, 66 पर ऑस्ट्रेलिया को 4 झटके

भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाये. खेल के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के 66 रन पर चार विकेट गिर चुके हैं.

कोहली के 74 रन से भारत का स्कोर पहले दिन 233 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को भारत ने छह विकेट खोकर 233 रन बना लिये. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाये. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रिधिमान साहा नौ और आर अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे थे.

पहले दिन टीम इंडिया ने बनाये 233 रन, 6 विकेट गिरे

टीम इंडिया को छठा झटका, हनुमा विहारी आउट

भारत को छठा झटका लगा है. हनुमा विहारी आउट हो गये हैं. क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन और रिधिमान साहा की जोड़ी मौजूद है. भारत ने अपने 200 रन पूरे कर लिये हैं.

भारत को लगा पांचवा झटका,आजिंक्य रहाणे आउट

आजिंक्य रहाणे के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा है. रहाणे की जगह रिधिमान साहा हनुमा विकारी का साथ देने क्रीज पर आये हैं. रहाणे ने 42 रन की पारी खेली. टीम इंडिया का स्कोर 81 ओवर में 196 रन है.

टीम इंडिया को चौथा झटका, विराट कोहली आउट

भारतीय कप्तान विराट कोहली आउट हो गये हैं. 76वें ओवर केअंतिम गेंद पर कोहली 74 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 180 गेंद का सामना किया. कोहली की जगह हनुमा विहारी रहाणे का साथ देने क्रीज पर पहुंचे हैं. भारत का स्कोर 188 रन पर पहुंच गया है.

भारत का स्कोर 170 के पार, कोहली-रहाणे क्रीज पर जमे

भारत का स्कोर 75 ओवर की समाप्ति पर 178 रन हो गया है. कप्तान विराट कोहली और आजिंक्य रहाणे क्रीज पर जमे हुए हैं. कोहली 72 रन बनाकर और रहाणे 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.

कोहली का अर्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर 135/3

61वें ओवर में कप्तान विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम इंडिया का स्कोर 62 ओवर की समाप्ति पर 135/3 है. कोहली का साथ देने क्रीज पर आजिंक्य रहाणे हैं.

55 ओवर के बाद टीम 3 विकेट के नुक्सान पर भारत का स्कोर 107

55 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 107 हो गया है. जबकि, भारत के तीन विकेट भी गिर गये हैं. अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली क्रीज पर टिके हैं.

भारत को तीसरा झटका, 43 रन बनाकर पुजारा आउट

विराट कोहली और पुजार की हिट हो रही जोड़ी टूट गई है. नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को आउट कर दिया है. यह भारत को लगा तीसरा झटका है. लियोन की गेंद पर पुजारा लाबुशेन के हाथों कैच आउट हो गये.

48 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 97 रन पहुंचा

48 ओवर खत्म होने पर टीम इंडिया का स्कोर 97 रन पहुंच गया है. जबकि भारत के दो विकेट गिर चुके हैं. विराट कोहली और पुजारा संभलकर खेल रहे हैं.

टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुक्सान पर 70 पार

37 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 71 रन है. जबकि, भारत के 2 विकेट भी गिर चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा (28 रन) और विराट कोहली (21 रन) पर खेल रहे हैं.

32 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 60 के पार

32 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 60 रन पहुंच गया है. भारत के 2 विकेट भी गिर चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा (26 रन) और विराट कोहली (12 रन) रन बनाकर खेल रहे है.

26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 41 रन पर 2 विकेट

26 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 41 रन है. 2 विकेट गिर चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा (17 रन) और विराट कोहली (5 रन) बनाकर खेल रहे है.

लंच ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 41 रन पर 2 विकेट

लंच ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 41 रन पर 2 विकेट हो गया है. चेतेश्वर पुजारा (17 रन) और विराट कोहली (5 रन) बनाकर क्रीज पर हैं. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल आउट हो चुके हैं.

16 ओवर पर टीम इंडिया का स्कोर 31 रन

16 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 31 रन है. संभलकर खेल रहे हैं दोनों बल्लेबाज.

13वें ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 25 रन, एक विकेट भी गिरा

13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 25 रन है. टीम इंडिया को एक विकेट का नुकसान भी हो चुका है. चेतेश्वर पुजारा (14 रन) और मयंक अग्रवाल (10 रन) पर खेल रहे हैं.

डे-नाइट टेस्ट में  टीम इंडिया का रिकार्ड

भारत ने एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ एक ही डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल रही थी.

डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकार्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, और सभी में जीत दर्ज करने में सफल रही है.

9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 16/1

9 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 16 रन है. उसके 1 विकेट भी गिर चुका है. अभी क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (9 रन) और मयंक अग्रवाल (6 रन) बनाकर खेल रहे है.

पोटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

कोहली और पोटिंग ने 41-41 शतक जड़े हैं. कोहली टेस्ट मैचों में और एक शतक जड़ने में सफल रहते हैं, तो पोटिंग से आगे निकल जायेंगे.

8 ओवर खत्म होने पर टीम इंडिया का स्कोर 10 रन

8 ओवर खत्म होने पर टीम इंडिया का स्कोर महज 10 रन पहुंचा. रन को बांधे हुए है ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज. एक विकेट भी गिर चुका है. चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं.

भारत का रन रेट और गिरा

भारत का रन रेट और गिरा, अभी टीम इंडिया का रन रेट 0.97 है.

एडीलेड में अगले 5 दिन का मौसम

एडीलेड में अगले 5 दिन मौसम साफ रहेगा. मैच के दौरान औसतन तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

भारत का रन रेट 1.05

अभी भारत का रन रेट (CRR) 1.05 है. 6 ओवर की समाप्ती पर टीम इंडिया का स्कोर 7 रन है. चेतेश्वर पुजारा (2 रन) और मयंक अग्रवाल (5 रन) क्रीज पर खेल रहे हैं.

बल्लेबाजों को नहीं मिल रहा है रन बनाने का मौका

4 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7 रन पहुंचा. बल्लेबाजों को नहीं मिल रहा है रन बनाने का मौका.

कोहली का एडिलेड में रहा है शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली ने एडिलेड ओवल ग्राउंड पर तीन टेस्ट खेले हैं. इसमें उन्होंने 71.83 की औसत से 431 रन बनाये. इनमें 3 सेंचुरी भी शामिल है.

3 ओवर खत्म, टीम इंडिया 5/1

3 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 रन पर है. 1 विकेट भी गिर चुका है. चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल क्रीज डटे हैं.

2 ओवर पर टीम इंडिया 1/1 पर

2 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 रन पर है. साथ ही 1 विकेट भी गिर चुका है. अभी चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं.

दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हुए पृथ्वी

मिशेल स्टार्क की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए पृथ्वी शॉ

स्टार्क ने पृथ्वी शॉ को किया बोल्ड

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को पहला ही जोर का झटका लगा है. पृथ्वी शॉ को मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया है. पृथ्वी शॉ शून्य पर बोल्ड हो गए हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं....

India Playing XI : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन.

Australia Playing XI : टिम पेन (कप्तान व विकेटकीपर), जो बर्न्स, कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, लाबुशेन, लियोन, नेसेर, जेम्स पैटिनसन, स्टीव स्मिथ, स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड.

Next Article

Exit mobile version