14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Australia: 180 के स्कोर पर सिमटा भारत, मिशेल स्टार्क ने चटकाए 6 विकेट

India vs Australia: तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के 6 विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन दूसरे ही सेशन में भारतीय टीम को 180 के स्कोर पर रोक दिया. पूरी टीम 44.1 ओवर में आउट हो गई.

India vs Australia: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मुकाबले में पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा रहा और भारतीय टीम पहली पारी में 180 के स्कोर पर सिमट गई. भारत की ओर से ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी 42 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 6 विकेट चटकाए. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पगबाधा आउट कर दिया. उसके बाद उन्होंने 5 और महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को दो-दो सफलता मिली. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में बड़ी बढ़त बनाने का प्रयास करेगा, जबकि भारतीय गेंदबाज उसे छोटे स्कोर पर रोकना चाहेंगे.

India vs Australia: पहली ही गेंद पर आउट हुए यशस्वी जायसवाल, स्टार्क ने लिया बदला

India vs Australia: राहुल और गिल के बीच 69 रनों की साझेदारी

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गुलाबी गेंद के टेस्ट में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पहले ही गेंद पर आउट होने के बाद भारत ने अपना दूसरा विकेट 69 के स्कोर पर गंवाया. केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी, लेकिन राहुल को आउट कर मिशेल स्टार्क ने यह साझेदारी तोड़ी दी. राहुल 37 रन बनाकर आउट हुए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 7 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क का शिकार बने.

India vs Australia: 31 रन बनाकर आउट हुए गिल

विकेटकीपर ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थी. उनके और गिल के बीच बड़ी साझेदारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन जैसे ही पंत क्रीज पर आए गिल 31 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. अब कप्तान रोहित शर्मा की बारी थी. पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा पंत और रोहित के कंधों पर आ गया. रोहित अच्छी तरह सेट भी नहीं हो पाए और बोलैंड ने उनको पगबाधा आउट कर दिया. रोहित 3 रन बनाकर चलते बने. फिर पंत ने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन पंत भी 21 रन बनाकर आउट हो गए.

India vs Australia: हर्षित राणा और बुमराह नहीं खोल पाए खाता

अब सारा दारोमदार नीतीश रेड्डी के कंधे पर था. उन्होंने अश्विन के साथ मिलकर 32 रनों की साझेदारी की. अश्विन 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रेड्डी ने कुछ शानदार शॉट खेले और रनों की गति को आगे बढ़ाया, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले आउट हो गए. अब ऑस्ट्रेलिया को केवल एक विकेट की दरकार थी और स्टार्क ने रेड्डी को 42 के स्कोर पर आउट कर दिया. भारतीय गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा और ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर रोकना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें