17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, वर्ल्ड कप से पहले दिखाया दम

भारत ने शुक्रवार को पंजाब के मोहली में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया. पहले मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए और बाद में चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारत इस जीत से वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है.

Undefined
Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, वर्ल्ड कप से पहले दिखाया दम 11

मोहम्मद शमी (51 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया की पारी को 276 रन पर समेटने के बाद भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाकर वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया.

Undefined
Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, वर्ल्ड कप से पहले दिखाया दम 12

भारत के लिए शुभमन गिल (74) और रुतुराज गायकवाड़ (71) ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. तो वहीं कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 58) और सूर्यकुमार यादव (50) ने पांचवें विकेट के लिए 85 गेंद में 80 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया.

Undefined
Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, वर्ल्ड कप से पहले दिखाया दम 13

गिल ने 63 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये तो वहीं रुतुराज ने 77 गेंद की पारी में 10 चौके जड़े. मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार ने 49 गेंद में पांच चौका और एक छक्का लगाया जबकि विजयी छक्का जड़ने वाले राहुल ने 63 गेंद की पारी में एक छक्का और चार चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने दो विकेट चटकाए.

Undefined
Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, वर्ल्ड कप से पहले दिखाया दम 14

विश्व कप में भारतीय टीम मध्यक्रम की बल्लेबाजी अब भी कमजोर कड़ी है और श्रेयस अय्यर की विफलता ने टीम की चिंताएं बढ़ायी तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार पारी ने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की परेशानी को कम किया. शमी को भारतीय टीम की विश्व कप योजना में शुरुआती एकादश में जगह मिलने की संभावना कम है लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने एकदिवसीय करियर में दूसरी बार पांच विकेट झटककर अपना दावा मजबूत किया.

Undefined
Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, वर्ल्ड कप से पहले दिखाया दम 15

टीम में अंतिम एकादश में अपने बल्लेबाजी कौशल के कारण जगह के मजबूत दावेदार शार्दुल ठाकुर पर दबाव बढ़ेगा. शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में बिना किसी सफलता के 78 रन लुटाए. शार्दुल को हालांकि किस्मत का साथ नहीं मिला. श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी की शुरुआत में उनकी गेंद पर डेविड वॉर्नर का आसान कैच टपका दिया.

Undefined
Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, वर्ल्ड कप से पहले दिखाया दम 16

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर (52), जोस इंगलिस (45), स्टीव स्मिथ (41) और मार्नुस लाबुशेन (39) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. लक्ष्य का पीछा करते हुए गायकवाड़ और गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलायी. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के पहले और तीसरे ओवर में चौके जड़े. गिल ने स्टोइनिस के खिलाफ छक्का लगाया.

Undefined
Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, वर्ल्ड कप से पहले दिखाया दम 17

शीन एबोट की गेंद पर आठवें ओवर में गायकवाड़ को जीवनदान भी मिला जब विकेटकीपर इंगलिस ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया. इस बल्लेबाज ने 10वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर एबोट के खिलाफ चौके जड़े जिससे पावरप्ले में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 66 रन हो गया.

Undefined
Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, वर्ल्ड कप से पहले दिखाया दम 18

शानदार लय में चल रहे गिल ने 14वें ओवर में मैथ्यू शॉट की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर 16वें ओवर में एक रन के साथ टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. गायकवाड़ ने 18वें ओवर में एबोट की गेंद पर दो रन लेकर एकदिवसीय करियर का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर शानदार चौके जड़े. दोनों के बीच शानदार साझेदारी को जंपा ने गायकवाड़ को बोल्ड कर तोड़ा.

Undefined
Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, वर्ल्ड कप से पहले दिखाया दम 19

चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (तीन रन) गिल के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गए. जंपा ने गिल को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलायी. भारत ने नौ रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये. क्रीज पर कप्तान लोकेश राहुल के साथ देने आये इशान किशन ने चौके के साथ खाता खोला.

Undefined
Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, वर्ल्ड कप से पहले दिखाया दम 20

जंपा ने भारतीय पारी के 28वें ओवर में लगातार गेंदों पर किशन और फिर राहुल का मुश्किल कैच टपका दिया. दोनों ने इसका फायदा जंपा पर चौका लगाकर उठाया. यह साझेदारी खतरनाक होती उससे पहले ही कमिंस ने विकेटकीपर इंगलिस के हाथों किशन की पारी को खत्म कर दिया. उन्होंने 26 गेंद में 18 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें