जसप्रीत बुमराह का हेल्थ अपडेट आया सामने, बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन गेंदबाजी…

India vs Australia: चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. चोट के कारण उन्हें मैच के दौरान मैदान छोड़ना पड़ा. अब उनका हेल्थ अपडेट सामने आया है.

By AmleshNandan Sinha | January 4, 2025 6:46 PM

India vs Australia: भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह को शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन चोट लग गई. मैच के दौरान स्टार पेसर को असुविधा महसूस हुई और उन्हें स्कैन के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लंच के बाद सिर्फ एक ओवर फेंका. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि बुमराह की पीठ में ऐंठन है, जिससे तीसरे दिन उनका खेलना संदिग्ध हो सकता है. बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली टीम की कप्तानी करते दिखे. अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बुमराह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर वापस आ सकते हैं.

दर्द की वजह से बुमराह को छोड़ना पड़ा मैदान

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने के लिए “ठीक” हैं. उन्होंने कहा कि गेंदबाज के रूप में उनकी भागीदारी पर फैसला टीम द्वारा सुबह उनकी स्थिति के आधार पर लिया जाएगा. रिपोर्ट में दावा किया गया, “बुमराह को पीठ में ऐंठन के बाद एहतियातन स्कैन के लिए ले जाया गया था, लेकिन फिलहाल कोई गंभीर बात नहीं है. उन्हें बल्लेबाजी के लिए ठीक होना चाहिए, लेकिन उनकी गेंदबाजी पर अंतिम फैसला सुबह उनकी स्थिति के आधार पर लिया जाएगा. मेडिकल टीम उन पर करीबी नजर रख रही है.”

यह भी पढ़ें…

खराब फॉर्म की वजह से कप्तान गौतम गंभीर ने खुद को किया था टीम से बाहर, नहीं ली सैलरी

‘मैंने कप्तानी हासिल की, किसी ने प्लेट में सजा के नहीं दिया’, रोहित शर्मा ने कोहली, धोनी का नाम लेकर दिया बड़ा संदेश

मेडिकल टीम की निगरानी में हैं जसप्रीत बुमराह

दिन की समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रसिद्धा कृष्णा ने कहा कि टीम स्टार तेज गेंदबाज की उपलब्धता के बारे में मेडिकल स्टाफ से अपडेट का इंतजार कर रही है. कृष्णा ने कहा, “उनकी पीठ में ऐंठन थी. वे स्कैन के लिए गए थे. मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. इसलिए, जब भी मेडिकल टीम हमसे संपर्क करेगी, हमें पता चल जाएगा कि उनकी हालत कैसी है.”

बाकी गेंदबाजों ने संभाला मोर्चा

मैच में प्रसिद्ध कृष्णा (3-42), मोहम्मद सिराज (3-51) और नितीश कुमार रेड्डी (2-32) ने बुमराह की कमी को दूर किया. सिडनी में मैच समाप्त होने तक भारत ने छह विकेट पर 141 रन बना लिए थे, जिसमें रवींद्र जडेजा आठ और वाशिंगटन सुन्दर छह रन बनाकर खेल रहे थे. गेंदबाजों ने पहली पारी में 185 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version