‘यह ICC पर छोड़ देंगे’, ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच ने भारत पर कोंस्टस को धमकाने का लगाया आरोप
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के युवा सनसनी सैम कोंस्टस लगातार सुर्खियों में हैं. चाहे विराट कोहली से विवाद हो या फिर जसप्रीत बुमराह से तीखी नोकझोंक. यह खिलाड़ी लगातार खेल की मर्यादा को भंग कर रहा है. अब आस्ट्रेलियाई कोच मैकडोनाल्ड ने भारतीय टीम पर कोंस्टस को डराने का आरोप लगाया है.
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भारत पर अपनी टीम के 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टस को डराने का आरोप लगाया. मेहमान टीम ने पांचवें टेस्ट के पहले दिन के अंत में उन्हें घेर लिया और डराने वाले जश्न का आनंद लिया. यह घटना पहले दिन की आखिरी गेंद पर हुई, जब युवा कोंस्टस कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ उलझ गए और बुमराह ने दिन की आखिरी गेंद पर दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया.
भारतीय खिलाड़ियों ने कोंस्टस के सामने जमकर जश्न मनाया
उत्साहित बुमराह ने सैम कोंस्टस के सामने खुलकर जश्न मनाया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने भी उनका भरपूर साथ दिया. टीम इंडिया का यह जश्न ऑस्ट्रेलियाई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों को रास नहीं आया. मैकडोनाल्ड ने दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब विपक्षी टीम नॉन-स्ट्राइकर पर इस तरह से हमला करती है, तो हमें अपने खिलाड़ी की देखभाल करनी पड़ती है, ताकि वह ठीक रहे और अगले दिन मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो.’
यह भी पढ़ें…
‘200 रन का लक्ष्य नहीं होगा काफी’ सुनील गावस्कर ने सिडनी टेस्ट में दी भारत को चेतावनी
‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की पैंट उतार दी’, विश्व कप विजेता ने मजाकिया अंदाज में की ऋषभ पंत की तारीफ
डरे हुए थे सैम कोंस्टस
इससे पहले आस्ट्रेलियाई कोच मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘मैंने उनसे (कोंस्टास से) बस यही बात की कि क्या वह ठीक हैं. जाहिर है, जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न मनाया वह काफी डराने वाला था. यह स्पष्ट रूप से खेल के नियमों के खिलाफ था. मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं और सारे मामले को आईसीसी के लिए छोड़ रहा हूं.’
मैच रेफरी ने नहीं लगाया कोई जुर्माना
आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने मेलबर्न में कोहली पर जुर्माना लगाया था, जब उन्होंने डेब्यू कर रहे कोंस्टास पर अपना कंधा मारा था. उन्होंने बुमराह या किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी पर जुर्माना नहीं लगाया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर काफी नाराज थी. मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि यह स्वीकार्य है क्योंकि इसमें कोई जुर्माना या सजा नहीं थी. मैं इसे आईसीसी और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट तथा अंपायरों पर छोड़ता हूं. अगर उन्हें लगता है कि यह संतोषजनक था, तो मुझे लगता है कि यही वह मानक है जिसके साथ हम खेल रहे हैं.’