26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Australia Live Streaming: जानें कब और कहां फ्री में देख सकेंगे दूसरा वनडे मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का रविवार को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने मोहाली में खेले गए मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. लोगों के भीतर इस बात को लेकर उत्सुकता है कि मैच कहां-कहां फ्री में देख सकेंगे. तो चलिए जानते हैं.

India vs Australia Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर में खेला जाना है. भारत ने पहले दो बड़े मुकाबले के लिए अपने स्टार विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांडधा और कुलदीप यादव को आराम दिया है. पहले दो वनडे में केएल राहुल कप्तानी कर रहें हैं रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हुई है, उन्होंने चोटिल अक्षर पटेल की जगह ली है. वॉशिंगटन सुंदर भी टीम का हिस्सा है. इस बड़े मुकाबले को लेकर लोगों के भीतर इस बात को लेकर उत्सुकता है कि आखिर वो मैच कहां-कहां फ्री में देख सकेंगे तो हम आपको बता दे कि मैच देखने के लिए अब आपको घर में बैठे रहने की जरूरत नहीं है. टीवी चैनल के अलावा भी कई ऐसे जगह है जहां मैच का सीधा प्रसारण होगा. साथ ही मोबाईल और लैपटॉप पर आप यह मैच बिल्कुल मुफ्त देख सकेंगे.

यहां फ्री में देख सकेंगे मैच

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क की ओर से किया जा रहा है.

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे मुकाबले की जियो सिनेमा के एप और वेबसाइट पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

  • टीएनटी स्पोर्ट्स पर दूसरा वनडे मैच फ्री लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.आप अपने मोबाइल लैपटॉप, टीवी या अन्य किसी डिवाइस पर इस लाइव मैच को देख सकते हैं.

Also Read: राहुल द्रविड़ के बेटे समित की अंडर-19 टीम में एंट्री, वीनू मांकड़ ट्रॉफी में इस टीम से खेलते आएंगे नजर
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम

  • केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर)

  • रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान)

  • रुतुराज गायकवाड़

  • शुभमन गिल

  • श्रेयस अय्यर

  • सूर्यकुमार यादव

  • तिलक वर्मा

  • इशान किशन (विकेटकीपर)

  • शार्दुल ठाकुर

  • वाशिंगटन सुंदर

  • आर अश्विन

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • प्रसिद्ध कृष्णा

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • सूर्यकुमार यादव

  • केएल राहुल (विकेटकीपर)

  • इशान किशन (विकेटकीपर)

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर)

  • वाशिंगटन सुंदर

  • कुलदीप यादव

  • आर अश्विन

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

पिच रिपोर्ट

होल्कर स्टेडियम की सतह पारंपरिक रूप से वर्षों से बल्लेबाजों की मदद करती रही है इसकी विशेषता सपाट सतह और छोटी सीमाएं है . इस स्थान पर पिछला मैच उच्च स्कोरिंग था, जिसमें भारत ने 385 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में उम्मीद है कि पिच की प्रकृति बल्लेबाजी के अनुकूल बनी रहेगी, जिससे तेज गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिलेगी और स्पिनरों को बाद में मैच में खेलने में मदद मिलेगी

Also Read: Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन, नौकायन और एयर राइफल में पांच पदक
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे 22 सितम्बर (शुक्रवार) मोहाली

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे 24 सितंबर (रविवार) इंदौर

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे 27 सितम्बर (बुधवार) राजकोट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे हेड टू हेड

कुल वनडे मैच 147

भारत जीता- 55

ऑस्ट्रेलिया जीता- 82

रिजल्ट नहीं आया 10

होम ग्राउंड्स में भारत जीता 31

होम ग्राउंड्स में ऑस्ट्रेलिया जीता 38

कुछ रोचक तथ्य

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ा स्कोर सिडनी ऑस्ट्रेलिया 389/4- ऑस्ट्रेलिया 51 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ा स्कोर बेंगलुरु भारत 383/4- भारत 57 रन से जी वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे छोटा स्कोर भारत 63 रन – सिडनी 8 Jan 1981 ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता, 129 रन The Ford County Ground भारत 118 रन से जीता.

Also Read: Asian Games: बांग्लादेश को रौंदकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में, पूजा वस्त्राकर का शानदार प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें