IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी, कोहली से लेकर अश्विन तक सभी ने रचा इतिहास
India vs Australia, Border Gavaskar Trophy Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा कर लिया है. इस ट्रॉफी में विराट कोहली के बल्ले से लेकर आर अश्विन ने गेंदबाजी तक में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं.
India vs Australia, Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में ड्रॉ रहा. इस मैच के बाद भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमाया. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. ऐसे में भारत के इस ऐतिहासिक खिताबा जीत पर आज हम आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में बने हैं.
अश्विन ने रचा इतिहास
भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. अश्विन ने इस बार इस सीरीज में 25 विकेट अपने नाम किया. इसके साथ ही अश्विन दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 25 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं अश्विन इस सीरीज के दौरान ही वर्ल्ड नंबर वन टेस्ट बॉलर भी बने हैं. उन्होंने जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा था.
कोहली ने पूरे किए भारत में 4 हजार रन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में अपनी फॉर्म से जूझने वाले विराट कोहली ने आखिरी मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली. इस मुकाबले में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए भारत में 4 हजार टेस्ट रन भी पूरे कर लिए.
Also Read: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से भारत का कब्जा, अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ
विराट कोहली ने टेस्ट शतक के सूखे को किया खत्म
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार शतकीय पारी खेली. उनका यह शतक तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आया. कोहली ने इस शतक के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाया है.
अक्षर पटेल न रचा इतिहास
भारत के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अक्षर 12 टेस्ट में 500 रन और 50 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं
भारत ने लगातार चौथी बार किया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा
अहमदाबाद टेस्ट के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमाने के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, यह लगातार चौथी बार है जब भारत ने इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. सबसे खास बात यह रही की भारत ने यह सभी चारों खिताब 2-1 के अंतर से जीती है.