20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Vs Australia Match: मिचेल मार्श के ट्रॅाफी के ऊपर पैर रखने का मामला पहुंचा थाने

ऑस्ट्रल‍ियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श का एक फोटो वायरल हो रहा है. वह क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए हैं. इस तस्वीर से भारतीयों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए अलीगढ़ के RTI एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने मिचेल मार्श पर FIR कराने को थाना देहली गेट में तहरीर दी है.

अलीगढ़ : ऑस्ट्रेल‍ियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श का एक फोटो वायरल हो रहा है. वह क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए हैं. इस तस्वीर से भारतीयों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए अलीगढ़ के RTI एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने मिचेल मार्श पर FIR कराने को थाना देहली गेट में तहरीर दी है. आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने आरोप लगाया है कि यह ट्रॉफी का अपमान है. ऑस्ट्रेल‍ियाई क्रिकेटर ने 140 करोड़ भारतीयों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है. अलीगढ़ पुलिस की साइबर सेल इस फोटो की वास्तविकता की जांच कर रही है. केशव देव ने कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया . मिचेल मार्श ने हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा दी गई ट्राफी के ऊपर अपने पैरों को रखकर फोटो खिंचवाया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. यह देखकर बहुत ही पीड़ा हुई. भावनाओं को ठेस पहुंची है. यह मेरे देश हिंदुस्तान और 140 करोड़ देशवासियों का अपमान किया है. इसलिए यह एक अपराध की श्रेणी में आता है.

Aligarh: A photo of Australian cricketer Mitchell Marsh is going viral. He is sitting with his feet on the Cricket World Cup trophy. Alleging that this picture has hurt the sentiments of Indians, Aligarh’s RTI activist Pandit Keshav Dev has filed a complaint in Delhi Gate police station to file an FIR against Mitchell Marsh. RTI activist Pandit Keshav Dev has alleged that this is an insult to the trophy. Australian cricketer has hurt the honor of 140 crore Indians. The cyber cell of Aligarh Police is investigating the authenticity of this photo. Keshav Dev has said that Australia has won. Australia team captain Pat Cummins was honored with a trophy by Prime Minister Narendra Modi. Mitchell Marsh has got himself photographed with his feet on the trophy given by the Prime Minister of our country. This photo went viral on social media. It was very painful to see this. Feelings have been hurt. This has insulted my country India and its 140 crore countrymen. Therefore it falls under the category of a crime.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें