Watch Video: नीतीश रेड्डी ने जड़ा शतक तो कमेंट्री बॉक्स में खड़े होकर ताली बजाने लगे गावस्कर

India vs Australia: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ इतिहास रच दिया है. महान सुनील गावस्कर ने रेड्डी की जमकर तारीफ की. उन्होंने रेड्डी को भारत का सितारा करार दिया.

By AmleshNandan Sinha | December 28, 2024 7:29 PM

India vs Australia: भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट में शतक जड़ने वाले युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को भारत सितारा करार दिया. उनता ही नहीं उनके शतक पूरा करते ही गावस्कर कमेंट्री बॉक्स में खड़े होकर तालियां बजाने लगे. नीतीश ने टीम को मुश्किल स्थिति से उबारने का काम किया और टीम इंडिया की मैच में वपसी काई. ऑलराउंडर तीसरे दिन स्टंप्स तक 105 रन बनाकर नाबाद लौटे और उन्होंने आठवें विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर के साथ 127 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारत का स्कोर 385/9 हो गया.

गावस्कर ने रेड्डी को दी इमानदार बने रहने की सलाह

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “यह नीतीश रेड्डी का पहला टेस्ट शतक है और वह निकट भविष्य में और भी कई शतक लगाने जा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में वह रन बनाते नजर आएंगे. वह भारतीय क्रिकेट के सितारे हैं.” पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि 21 वर्षीय ऑलराउंडर का भविष्य उज्ज्वल है, अगर वह खुद के प्रति ईमानदार रहे. उन्होंने कहा, “हालांकि, उन्हें अपने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा किए गए बलिदानों को याद रखना होगा. नीतीश भारतीय क्रिकेट की वजह से यहां हैं और उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह भारतीय क्रिकेट को हल्के में न लें.”

यह भी पढ़ें…

रेड्डी ने भारत को फॉलोऑन से बाहर निकाला

गावस्कर ने कहा, “अगर वह खुद के प्रति सच्चे रहे तो उनके आगे एक सफल करियर है.” नीतीश रेड्डी की 10 चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गई शतकीय पारी की बदौलत भारत ने फॉलोऑन के खतरे को सफलतापूर्वक टाल दिया और शनिवार को ऋषभ पंत (28 रन) और रवींद्र जडेजा (17 रन) के विकेट जल्दी गंवाने के बाद पूरे दिन आस्ट्रेलिया पर दबदबा बनाए रखा. भारत के पूर्व मुख्य कोच और ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने दौरे में अब तक लगातार स्कोर बनाने के बाद रेड्डी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाने की मांग की है.

लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं रेड्डी

नीतीश ने एमसीजी टेस्ट से पहले, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ की पांच पारियों में 41, 38 नाबाद, 42, 42 और 16 रन बनाए है. शास्त्री ने तीसरे दिन चाय के विश्राम के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की है, यह आखिरी बार है जब वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. टीम में संतुलन बनाने के लिए आपको उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना होगा, या तो 5वें या 6वें नंबर पर और फिर आपके पास 20 विकेट लेने के लिए 5 गेंदबाजों के साथ खेलने का मौका होगा.”

Next Article

Exit mobile version