India vs Australia: नीतीश रेड्डी ने खेला रिवर्स-रैंप शॉट, विकेट के पीछे जड़ दिया छक्का, देखें VIDEO

India vs Australia: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ही डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने प्रदर्शन से सभी को अचंभित कर दिया है. एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में वह टीम इंडिया के सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

By AmleshNandan Sinha | December 7, 2024 6:45 AM
an image

India vs Australia: एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी टॉप स्कोरर रहे. रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए. भारत ने एक समय 109 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे तब नीतीश रेड्डी ने आगे आकर नेतृत्व किया और टीम के स्कोर को 180 तक पहुंचाया. उन्होंने दूसरे सत्र के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को निशाना बनाया और यहां तक ​​कि उन्हें रिवर्स-रैंप पर छक्का भी लगाया.

India vs Australia: रेड्डी का शॉट देख बुमराह हुए हैरान

भारतीय पारी के 42वें ओवर में स्कॉट बोलैंड ने एक ऐसी गेंद फेंकी जो ऑफ स्टंप के ऊपर से गुजर रही थी. नीतीश रेड्डी ने गेंद को भांप लिया और उसे थर्ड मैन के ऊपर से रिवर्स-रैंप पर पहुंचा दिया. उस समय दूसरे छोर पर मौजूद जसप्रीत बुमराह भी हैरान रह गए. रेड्डी ने इसी सीरीज के पहले मैच में पर्थ के मैदान पर अपना डेब्यू किया है. रेड्डी आउट होने वाले अंतिम भारतीय बल्लेबाज थे. मिशेल स्टार्क ने 6/48 का आंकड़ा दर्ज करते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

India vs Australia: क्या सिराज ने 181.6 KMPH की रफ्तार से फेंकी गेंद? वायरल हो रहा वीडियो

IND vs AUS, 1st Test, Day 1: भारत को मिली केवल 1 सफलता, मिशेल स्टार्क के नाम रहा पहला दिन

India vs Australia: राहुल और गिल ने की 69 रनों की साझेदारी

मिशेल स्टार्क का यह 15वां पांच विकेट प्रदर्शन था. केएल राहुल भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने शुरुआत में मिले दो जीवनदान का फायदा उठाया और 37 रनों की पारी खेली. राहुल ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की. गिल ने भी 31 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन 22 और ऋषभ पंत 21 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया. कप्तान रोहित शर्मा का 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ.

India vs Australia: पहले टेस्ट में भी रेड्डी ने की थी अच्छी बल्लेबाजी

पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. उस समय भी पहली पारी में भारतीय टीम 150 के स्कोर पर आउट हो गई थी. हालांकि, गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को भी 104 के स्कोर पर ढेर कर दिया था. दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शतक जड़े थे. अपने डेब्यू मैच में नीतीश रेड्डी ने पहली पारी में 41 रन और दूसरी पारी में नाबाद 38 रन बनाए थे. पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले जायसवाल ने दूसरी पारी में 161 रनों का बेजोड़ स्कोर बनाया था.

Exit mobile version