‘ओय कोंस्टस… शॉट नहीं लग रहा क्या’ जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार को हिंदी में चिढ़ाया, देखें वीडियो

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद अहम पांचवां टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस सीरीज में कई बार खिलाड़ियों को एक-दूसरे पर टिप्पणी करते देखा गया है. अब जासवाल और सैम कोंस्टस का मामला सामने आया है. जायसवाल ने कोंस्टस को हिंदी में चिढ़ाया है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है.

By AmleshNandan Sinha | January 4, 2025 5:00 PM
an image

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टस के बल्ले से आक्रामक प्रदर्शन कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में भारत को परेशान करने का प्रयास किया. इतना ही नहीं बल्ले के अलावा मैदान पर कोंस्टस के आक्रामक रवैये ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया. पहले विराट कोहली से भिड़ना और आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह से बहस करना कई फैंस को पसंद नहीं आया. इस वजह से कोंस्टस भारतीय खिलाड़ियों के भी निशाने पर हैं. सिडनी टेस्ट में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कोंस्टस को चिढ़ाने का मौका नहीं गंवाया. उन्होंने हिंदी में कोंस्टस को चिढ़ाया, जिससे कमेंटेटर भी हंसने लगे. इसका वीडियो वायरल हो गया है.

जायसवाल ने कोंस्टस को कही यह बात

चिढ़ाने के क्रम में यशस्वी जायसवाल ने सैम कोंस्टास को स्लेज करने के लिए उनके नाम का भी गलत उच्चारण किया. दूसरे दिन के पहले सत्र में जब कोंस्टास बल्लेबाजी कर रहे थे, तब जायसवाल ने युवा बल्लेबाज को परेशान करने के लिए उन्हें हिंदी में कुछ शब्द कहे. जायसवाल ने कहा, ‘अब शॉट नहीं दिख रहा है क्या… ओए कोंटस, अब शॉट नहीं लग रहा है क्या?’

यह भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलिया में जायसवाल का बड़ा धमाका, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

खराब फॉर्म की वजह से कप्तान गौतम गंभीर ने खुद को किया था टीम से बाहर, नहीं ली सैलरी

सिराज ने किया कोंस्टस का शिकार

अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले कोंस्टस को भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी टेस्ट में कुछ खास नहीं करने दिया. वह पहली पारी में ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 38 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए. संयोग से, जायसवाल ने ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर कोंस्टस को कैच करके आउट किया . कोंस्टस के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35/3 हो गया.

पहली पारी में 181 पर ढेर हुई कंगारू टीम

भारत के पहली पारी के 185 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 181 रनों पर ढेर हो गया. पहली पारी में मेहमान टीम को चार रनों की बढ़त मिल गई. इसके बाद जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की और मिशेल स्टार्क को निशाना बनाया. उन्होंने पहले ही ओवर में स्टार्क को चार चौके जड़े. हालांकि, जायसवाल की पारी भी धीमी पड़ गई और वह 35 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए.

Exit mobile version