India vs Australia: रवींद्र जडेजा ने तोड़ा महान कपिल देव का रिकॉर्ड, चोट के बाद की जबर्दस्त वापसी
India vs Australia Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. मैचे के अब तक के हीरो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं, जो काफी समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. जडेजा ने पहली पारी में 5 कंगारुओं को आउट किया. इसके साथ ही उन्होंने भारत की पारी आगे बढ़ाते हुए अर्धशतक जड़ दिया है.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से न केवल पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट चटकाये, बल्कि नाबाद अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को मजबूती भी दी है. पांच विकेट के साथ अर्धशतक जड़ने के साथ ही जडेजा ने भारत के दिग्गज कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. यह पांचवीं बार था जब जडेजा ने एक टेस्ट मैच में पांच विकेट लिये और एक अर्धशतक बनाया और वह भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गये.
जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
रवींद्र जडेजा पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं, जिन्होंने पांचवीं बार पांच विकेट चटकाने के साथ टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल पाजी के नाम था. कपिल ने यह कारनामा चार बार किया था. रोहित शर्मा के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ने यहां नागपुर में के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाये.
Also Read: MS Dhoni के ट्रैक्टर चलाने वाले फोटो पर रवींद्र जडेजा ने किया मजेदार कमेंट, फैंस भी ले रहे मजे, देखें VIDEO
रोहित शर्मा के शतक से भारत मजबूत
भारत ने 226/5 पर चाय सत्र के बाद फिर शुरू हुए खेल में कप्तान रोहित शर्मा का बेशकीमती विकेट खो दिया. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 120 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. भारत ने बोर्ड पर 229 रन बनाकर अपना छठा विकेट गंवा दिया. नवोदित केएस भरत रवींद्र जडेजा के साथ क्रीज पर आये, लेकिन उन्हें एक और नवोदित खिलाड़ी टॉड मर्फी ने आठ रन पर आउट कर दिया और मेजबान टीम ने अपना सातवां विकेट 240 रन पर गंवा दिया.
अक्षर पटेल ने भी जड़ा पचासा
इसके बाद अक्षर पटेल जडेजा के साथ क्रीज पर आए और दोनों ने टीम को 250 रन के पार पहुंचाया. कमबैक मैन जडेजा ने भी अर्धशतक पूरा किया. जडेजा-पटेल की जोड़ी ने भारत को 100 रन से आगे बढ़ाने में मदद की और भारत ने अपना स्कोर 277 तक ले लिया. दोनों ने अपनी साझेदारी को 50 रन से आगे बढ़ाया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर और दबाव बढ़ाते हुए 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया. अक्षर ने अर्धशतक जमाया और भारत ने दिन का अंत 7 विकेट पर 321 रन बनाकर 144 रन की बढ़त के साथ किया.