14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को राहत! सीरीज में 2 शतक जड़ चुके स्टार कंगारू बल्लेबाज बॉक्सिंग डे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

India vs Australia। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हेड ने सभी प्रारूपों में भारत को कई बार परेशान किया है. उनके बाहर होना भारत के लिए अच्छी खबर हो सकती है.

India vs Australia। 26 दिसंबर से मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने वाला है. भारत को सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा परेशान करने वाले खिलाड़ी ट्रैविस हेड का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ चल रही 5 मैचों की सीरीज में पहले ही 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं. 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग नहीं की. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, बल्लेबाज महत्वपूर्ण चौथे टेस्ट से दो दिन पहले मंगलवार को अपनी फिटनेस साबित करना चाहेंगे.

मंगलवार को फिटनेस साबित करेंगे हेड

गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान ट्रैविस हेड विकेटों के बीच लंगड़ाते हुए देखे गए. इसके बाद वे भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट के पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतरे. हालांकि, मैच के बाद की प्रस्तुति में उन्होंने कहा कि उन्हें बस दर्द था, लेकिन वे 26 दिसंबर को मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में हेड के प्रशिक्षण नहीं करने को अधिक महत्व नहीं दिया गया.

Also Read…

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे, BCCI ने हेल्थ अपडेट जारी कर बताई वजह

कौन हैं Tanush Kotian, जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ली अश्विन की जगह

इस सीरीज में 400 से अधिक रन बना चुके हैं हेड

ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि अभ्यास सत्र वैकल्पिक था. हेड भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने 81.2 की औसत से 409 रन बनाए हैं. उन्होंने सबसे पहले एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट में 140 रन बनाए. इसी मुकाबले में टीम को 10 विकेट से जीत मिली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गाबा में एक और शतक जड़ा और 152 रन की पारी खेली.

सीरीज 1-1 से बराबर

दो बड़ी पारियों से पहले उन्होंने पर्थ टेस्ट में अपनी टीम की दूसरी पारी में 89 रन बनाए थे. हालांकि उस मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों की बड़ी जीत मिली थी. उस समय भारतीय टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे थे. रोहित शर्मा की टीम में दूसरे टेस्ट से इंट्री हुई है. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद भारत में थे. सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें