‘संन्यास लेना आपके हाथ में है, भारत के लिए खेलना आपके हाथ में नहीं’, रोहित को मिली बड़ी चेतावनी

India vs Australia: कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज बेहद खराब रहा. तीन मैचों में उन्होंने 31 रन बनाए और अपने खराब फॉर्म के लिए काफी आलोचनाएं सही. अब संजय मांजरेकर ने रिटायरमेंट को लेकर रोहित को बड़ी चेतावनी दी है.

By AmleshNandan Sinha | January 5, 2025 4:19 PM
an image

India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि संन्यास लेना एक निजी फैसला है, लेकिन रोहित शर्मा को भविष्य में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, इसका फैसला चयनकर्ता करेंगे. रोहित ने खराब फॉर्म के कारण सिडनी में पांचवें टेस्ट मैच से बाहर होने का फैसला किया और मैच के दूसरे दिन एक स्पष्ट साक्षात्कार में उन्होंने अपने भविष्य को लेकर अटकलों पर बात की. साक्षात्कार में रोहित ने कहा कि वह जल्द ही संन्यास नहीं लेंगे, लेकिन मांजरेकर ने कहा कि अगर भविष्य में उनका फॉर्म नहीं सुधरा तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि उन्हें टीम में जगह बना पाएंगे.

रोहित ने खुद ही खुद को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर

संजय मांजरेकर ने कहा, ‘रोहित के उस इंटरव्यू के पीछे एक और कारण भी था. वह था स्थिति साफ करना. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को बाहर रखकर लिए गए उनके साहसिक फैसले का सारा श्रेय गंभीर को ही मिल रहा था. वह रिकॉर्ड को सही करना चाहते थे. ईमानदारी से कहें तो. मुझे वह साक्षात्कार बहुत पसंद आया. वह पहला अंश जिसमें उन्होंने कहा, मैं एक और खराब फॉर्म वाले बल्लेबाज को अंतिम एकादश में नहीं रख सकता था.’

यह भी पढ़ें…

मैं उनके भविष्य पर…, विराट-रोहित के बारे में कोच गंभीर का बयान हुआ वायरल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सुनील गावस्कर का अपमान! बोले मेरे नाम पर ट्रॉफी है और मैं भारतीय हूं इसलिए…

चयनकर्ता ही तय करेंगे कि कौन खेलेगा और कौन नहीं

मांजरेकर ने कहा, ‘एक बात जो बहुत से खिलाड़ी कहते हैं, वह यह है कि मैं अपना भविष्य खुद तय करूंगा. मुझे इससे दिक्कत है. आप संन्यास के संबंध में अपना भविष्य तय कर सकते हैं, लेकिन खिलाड़ी और कप्तान के रूप में आपके भविष्य का फैसला करने का काम किसी और को मिला है. वह जो चयनकर्ताओं का अध्यक्ष है, उसी को यह फैसला करना है कि आप टीम में रहेंगे या नहीं रहेंगे.’

चयनकर्ता तय करेंगे कि आपको कब संन्यास लेना है

उन्होंने कहा, ‘संन्यास लेना आपके हाथ में है, लेकिन भारत के लिए खेलना आपके हाथ में नहीं है. आपको पद का सम्मान करना होगा, चाहे आप कितने भी बड़े क्यों न हों. यदि चयनकर्ताओं का अध्यक्ष मजबूत है और वह भारतीय क्रिकेट के दीर्घकालिक हेल्थ में विश्वास करता है, तो उसके पास यह निर्णय लेने का अधिकार है कि आपका करियर अभी समाप्त हो जाना चाहिए या आपको कुछ और मैच खेलने चाहिए या एक और सीरीज खेलनी चाहिए.’

Exit mobile version