रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप, पूर्व भारतीय स्टार ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने को कहा

India vs Australia: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर स्वार्थी होने का आरोप लगा है. पूर्व भारतीय स्टार आकाश चोपड़ा ने यह आरोप लगाया है. चोपड़ा ने उन्हें सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट से बाहर करने की मांग भी की है.

By AmleshNandan Sinha | December 31, 2024 6:27 PM

India vs Australia: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की गई है. हालांकि मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन पर स्वार्थी होने के आरोप लगाए जा रहे हैं. यह आरोप पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लगाए हैं. रोहित ने टीम प्रबंधन के साथ मिलकर शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया और केएल राहुल को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला किया. इससे रोहित को एक बार फिर ओपनिंग स्लॉट में लौटने का मौका मिला. हालांकि, यह दांव भारत के लिए उल्टा पड़ गया और रोहित के साथ-साथ राहुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.

पहली बार रोहित ने दिखाया स्वार्थ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अपने करियर में पहली बार उन्होंने खुद के लिए फैसला लिया है. पहले भी उनके लिए फैसले लिए गए हैं. एमएस धोनी और विराट कोहली ने उन्हें मध्यक्रम से सलामी बल्लेबाज बनाने के लिए फैसले लिए थे. धोनी ने वनडे में ऐसा किया, विराट ने टेस्ट में, क्योंकि वे चाहते थे कि रोहित अच्छा प्रदर्शन करें.”

यह भी पढ़ें…

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी साल की सर्वश्रेष्ठ टीम, रोहित, कमिंस को छोड़ इस इंडियन स्टार को बनाया कप्तान

शुभमन गिल क्यों नहीं थे प्लेइंग XI का हिस्सा, कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा

खुद ओपनिंग करने के लिए गिल को किया बाहर

चोपड़ा ने आगे कहा, “पहली बार कप्तान रोहित ने जो फैसला लिया और वह पूरी तरह से उनके हित में था. यह टीम के हित में नहीं था. ईमानदारी से कहूं तो यह टीम के हित में नहीं हो सकता क्योंकि राहुल बहुत अच्छी ओपनिंग कर रहे थे. शुभमन गिल ने 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया, वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी खेला है. वह एडिलेड में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.”

सिडनी टेस्ट में खुद बाहर हो जाएं रोहित शर्मा

चोपड़ा ने आगे कहा, “यह सब इसलिए हुआ क्योंकि रोहित ने टीम के हित में नहीं, बल्कि अपने बारे में सोचा. उनके कप्तानी करियर में ऐसा पहली बार हुआ. यह ठीक नहीं रहा. भारत मैच ड्रा नहीं करा सकता था.” चोपड़ा ने रोहित से यह भी कहा है कि वह सिडनी में अंतिम एकादश से खुद को बाहर करने पर विचार करें. उन्होंने कहा, “टीम के हित में, क्या वह सिडनी टेस्ट से बाहर रहेंगे? मैं रिटायरमेंट की बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर करने की बात कह रहा हूं, जिससे एक संतुलित एकादश बन सके. राहुल ओपनिंग करें और गिल नंबर तीन पर जाएं.”

Next Article

Exit mobile version