India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न में एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को रोहित सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित ने पिछली चार पारियों में केवल 22 रन बनाए हैं. इसके कारण उनके भविष्य को लेकर काफी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया कि यह संभव है कि वह मौजूदा सीरीज के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लें. रोहित ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उठाने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. पहले टेस्ट में रोहित नहीं थे और जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी.
मेलबर्न में हैं मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अभी मेलबर्न में हैं और संभव है कि वे रोहित शर्मा के भविष्य के बारे में बातचीत करें. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आम धारणा यह है कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने में विफल रहता है तो रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. भारत को फाइनल खेलने के लिए आखिरी दोनों मुकाबले जीतने ही होंगे.
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS: अपनी फॉर्म के लिए केएल राहुल को…, रोहित शर्मा पर बरसे संजय मांजरेकर
गावस्कर ने भी रोहित के प्रदर्शन पर उठाए सवाल
इस बीच, सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के कमजोर होते प्रदर्शन पर चिंता जताते हुए कहा कि शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में आउट होने के बाद भारतीय कप्तान पर उम्र का असर हो रहा है. गावस्कर ने 37 वर्षीय खिलाड़ी के फुटवर्क की खामियों पर प्रकाश डाला, जो मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके संघर्ष के दौरान और अधिक स्पष्ट रूप से देखने को मिली है.
पैट कमिंस की गेंद नहीं खेल पाए रोहित
रोहित का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ओपनिंग स्लॉट में लौटने का फैसला, यशस्वी जायसवाल के साथ साझेदारी करना और केएल राहुल को नंबर 3 पर उतारना, सभी फैसला गलत साबित हुआ. इसके बाद से रोहित की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं. मेलबर्न में रोहित ने पहली पारी में केवल 12 गेंद का सामना किया और पैट कमिंस की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.