रोहित शर्मा ने बोला – ‘थैंक्यू…’, रिटायरमेंट की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

India vs Australia: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस बीच उनका थैंक्यू वाला एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट ने उनके फैंस को अचंभे में डाल दिया है.

By AmleshNandan Sinha | December 31, 2024 11:25 PM

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा अपने खराब फॉर्म के कारण लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. जिस साल रोहित ने भारत को टी20 विश्व कप का खिताब जिताया, उसी साल उन्हें जमकर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है. अभ्यास मैच सहित रोहित के स्कोर इस सीरीज में 3, 3, 6, 10, 3, 9 हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित शर्मा का 2024 का अंतिम सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गया है. इसमें उनके ‘थैंक्यू’ का कुछ और मतलब निकाला जा रहा है.

मेलबर्न में हार के बाद सीरीज में पिछड़ गया भारत

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सभी उतार-चढ़ाव और बीच की हर चीज के लिए, धन्यवाद 2024.” भारत अपने खराब बल्लेबाजी के कारण मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कम से कम ड्रॉ होने वाले टेस्ट में बुरी तरह हार गया. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में भारत पर 2-1 की बढ़त ले ली है. भारत ने पहला टेस्ट जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीता था, उसके बाद जीत के लिए तरस रही है.

यह भी पढ़ें…

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप, पूर्व भारतीय स्टार ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने को कहा

विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे से बाहर, रिपोर्ट में बड़ा दावा

कप्तान हैं, इसलिए टीम में हैं रोहित शर्मा

एमएसजी हार के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने रोहित शर्मा की खराब फॉर्म की आलोचना करते हुए कहा कि टीम में उनकी जगह उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा कप्तानी के कारण सुरक्षित है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “अब जो हो रहा है वह यह है कि वह कप्तान हैं, इसलिए वह खेल रहे हैं. अगर वह कप्तान नहीं होते, तो शायद वह अभी नहीं खेल रहे होते. आपके पास एक तय टीम होती. केएल राहुल शीर्ष पर खेल रहे होते. जायसवाल होते। शुभमन गिल होते.”

रोहित के साथ विराट कोहली भी निशाने पर

कई पूर्व क्रिकेटरों ने तो रोहित शर्मा को रिटायरमेंट लेने की सलाह भी दे दी. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि जहां तक विराट कोहली की बात है, वह अभी तीन या चार साल खेल सकते हैं. लेकिन रोहित एक ऐसी स्थिति में खड़े हैं, जहां उन्हें एक बड़ा फैसला करना चाहिए. देखा जाए तो केवल रोहित ही नहीं विराट कोहली भी काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनकी भी काफी आलोचना हो रही है.

Next Article

Exit mobile version