India vs Australia: रोहित शर्मा ने लिखी जीत की इबारत, अपनी शानदार पारी पर कह दी बड़ी बात

भारत ने शुक्रवार को नागपुर में दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदपर 46 रवन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभायी. बाद में दिनेश कार्तिक ने एक छक्का और एक चौका लगाकर आखिरी ओवर में चार गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी.

By AmleshNandan Sinha | September 24, 2022 12:11 AM
an image

नागपुर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में 20 गेंद में 43 रन बनाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनायी जा सकती और हालात के अनुरूप ही खेलना होता है. प्लेयर आफ द मैच चुने गये रोहित ने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘मैं पिछले आठ नौ महीने से ऐसे ही खेल रहा हूं तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं था लेकिन इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनायी जा सकती. हालात के अनुरूप ही खेलना होता है.’

बुमराह ने ही शानदार वापसी

रोहित शर्मा ने कहा, ‘जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमने हालात का पूरा फायदा उठाया. उसके बाद ओस पड़ने लगी. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इससे सीखे कि इन हालात में खेलना कितना कठिन होता है. बुमराह को वापसी करते देखकर अच्छा लगा और अक्षर ने उम्दा गेंदबाजी की.’ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, ‘हम पारी के आखिर में ही अच्छा खेल पाये.

Also Read: IND vs AUS: बारिश के खलल के बीच रोहित शर्मा ने भारत को दिलायी जीत, सीरीज हुआ 1-1 से बराबर
अक्षर पटेल ने चटकाये दो विकेट

उन्होंने कहा कि अक्षर के दो ओवरों ने सारा फर्क पैदा कर दिया. रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. बारिश के कारण आज के मैच को आठ-आठ ओवरों का कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 90 रन बनाये. भारतीय कप्तान ने छक्के से अपनी पारी की शुरुआत की और आखिरी तक बड़े-बड़े शॉट लगाते रहे. वे जीत तक क्रीज पर एक छोर को थामे रहे.

फिंच ने भी खेली लाजवाब पारी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने भी आज आक्रामक तेवर अपनाये और 15 गेंद पर 31 रनों की शानदार पारी खेली. कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बावजूद मैथ्यू वेड ने भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया. उन्होंने 20 गेंद पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बना डाले. भारत के लिए अक्षर पटेल ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाये.

Exit mobile version