India vs Australia: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रन से मिली हार के बाद खराब फॉर्म के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में जगह को लेकर गंभीर चिंता जताई है. टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पठान ने कहा कि रोहित को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का श्रेय बल्ले से उनके प्रदर्शन से ज्यादा कप्तान के तौर पर उनकी भूमिका को जाता है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब क्रिकेट जगत मौजूदा 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रोहित के टेस्ट क्रिकेट में भविष्य पर अटकलें लगा रहा है.
सीरीज में रोहित ने बनाए हैं केवल 31 रन
सीरीज के 3 मुकाबलों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बल्ले से एकदम खराब रहा. उन्होंने सीरीज की 5 पारियों में 6.20 की औसत से केवल 31 रन बनाए हैं. वह दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “एक खिलाड़ी जिसने लगभग 20,000 रन बनाए हैं, फिर भी जिस तरह से रोहित संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनका फॉर्म उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा है. अब जो हो रहा है वह यह है कि वह कप्तान हैं, इसलिए वह खेल रहे हैं. अगर वह कप्तान नहीं होते, तो शायद वह अभी नहीं खेल रहे होते.’
यह भी पढ़ें…
विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर रवि शास्त्री का चौंकाने वाला बयान
मेलबर्न में हार, WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के पास केवल एक रास्ता, जानें क्या है समीकरण
सीरीज ड्रॉ करना चाहेगी टीम इंडिया
पठान ने कहा, ‘आपके पास एक तय टीम होती. केएल राहुल शीर्ष पर खेल रहे होते. जायसवाल होते. शुभमन गिल होते.अगर हम वास्तविकता की बात करें, तो जिस तरह से रोहित बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं, इसे देखते हुए शायद उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं होती. क्योंकि वह कप्तान हैं और आप अगला मैच जीतकर सीरीज ड्रा करना चाहते हैं, इसलिए वह टीम में हैं. उनका फॉर्म बहुत खराब है.
साल की शुरुआत में शानदार फॉर्म में थे रोहित
2024 की शुरुआत में रोहित का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में उनके संघर्ष से बिलकुल अलग था. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर उन्होंने एक हाई-स्कोरिंग सीरीज में 455 रन बनाए. हालांकि, उसके बाद से उनका प्रदर्शन नीचे की ओर गिरता गया है और मौजूदा सीरीज में उनका प्रदर्शन खास तौर पर निराशाजनक रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट ने रोहित की कमजोरियों को और उजागर कर दिया. कमिंस और कंपनी का सामना करते हुए रोहित प्रभाव छोड़ने में विफल रहे. अब तो रोहित की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं.