डेब्यू मैच में ही विराट कोहली से भिड़ गए कोंस्टस, मैदान पर हुई गर्मागर्म बहस, देखें वीडियो
India vs Australia: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टस आपस में भिड़ गए. बाद में दूसरे खिलाड़ियों और अंपायर ने मामले को शांत कराया.
India vs Australia: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं. कंगारुओं की ओर से डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टस ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन भारत के खिलाफ 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. हालांकि, 60 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने उनको अपना शिकार बना लिया. खेल के दौरान कोंस्टस और भारतीय स्टार विराट कोहली के बीच मैदान पर गर्मागर्म बहस हो गई. 19 साल के बल्लेबाज कोंस्टस और कोहली के कंधे टकराए और बहस शुरू हो गई, मामला अतना बढ़ गया कि दूसरे खिलाड़ियों और अंपायर को बीच-बचाव कर मामले को शांत कराना पड़ा. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
कोंस्टास सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले चौथे क्रिकेटर
सैम कोंस्टस गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने गुरुवार को 19 वर्ष और 85 दिन की उम्र में डेब्यू कर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर को पीछे छोड़ दिया. इयान क्रेग इस सूची में टॉप पर हैं, जिन्होंने 1953 में 17 वर्ष 239 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था.
Kohli and Konstas come together and make contact 👀#AUSvIND pic.twitter.com/adb09clEqd
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
Virat Kohli and Sam Konstas exchanged a heated moment on the MCG. #AUSvIND pic.twitter.com/QL13nZ9IGI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
ये भी पढ़ें…
चौथे टेस्ट से पहले बुमराह का धमाका, आईसीसी रैंकिंग में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
घरेलू सीजन में कोंस्टास का शानदार प्रदर्शन
कप्तान पैट कमिंस इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 2011 में 18 वर्ष और 193 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. टॉम गैरेट तीसरे स्थान पर हैं और क्लेम हिल इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं. पर्थ टेस्ट के बाद भारत दौरे पर आई भारतीय टीम के खिलाफ दो दिवसीय मैच में प्रधानमंत्री एकादश की ओर से खेलते हुए कोंस्टास ने मेहमान टीम के खिलाफ शतक बनाकर सुर्खियां बटोरी थी और इसी से उन्हें टीम में इंट्री मिली.
लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 112 रन
कोंस्टास ने अपने 11 प्रथम श्रेणी मैचों में 42.2 की औसत से 718 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. शेफील्ड शील्ड सीजन में, कोंस्टास पांच मैचों में 58.87 की औसत से 471 रन बनाकर पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 है. मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक एक विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं.